मध्य प्रदेशसिटी न्यूज
255 की यूरिया 600-650 रुपए में बेची, 3 व्यापारियों पर एफआइआर
सतना . बिरसिंहपुर कस्बे में मनमाने दाम पर खाद-बीज बेचने वाले तीन व्यापारियों पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है। थाना प्रभारी रावेंद्र द्विवेदी ने बताया कि कस्बे में खाद-बीज की मनमानी ब्रिकी की शिकायत मिली थी।
जांच में शिकायत सही पाने पर गैवीनाथ कृषि बीज भंडार के संचालक पारसनाथ त्रिपाठी, किसान कृषि सेवा केंद्र के संचालक प्रफुल्ल त्रिपाठी व मेसर्स माही किसान सेवा केंद्र के संचालक ओम प्रकाश पांडेय के खिलाफ शनिवार रात कायमी की गई।
तीनों आरोपियों के खिलाफ ईसी एक्ट की धारा 3/7 के तहत एफआइआर दर्ज की गई है। तीनों व्यापारी शासन से निर्धारित 255 रुपए की यूरिया खाद की बोरी किसानों को दोगुने रेट से भी ज्यादा 600 से 650 रुपए प्रति बोरी बेच रहे थे।