मध्य प्रदेश

Shahdol news, शिक्षा समिति की बैठक में विद्यार्थियों को शासकीय कार्यालयों का भ्रमण कराने कलेक्टर ने दिया निर्देश।

Shahdol news, शिक्षा समिति की बैठक में विद्यार्थियों को शासकीय कार्यालयों का भ्रमण कराने कलेक्टर ने दिया निर्देश।

केंद्रीय विद्यालय समिति प्रबंधन की बैठक सम्पन्न।

 

शहडोल । कलेक्टर एवं अध्यक्ष केंद्रीय विद्यालय समिति प्रबंधन श्री तरूण भटनागर की उपस्थित में आज पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय शहडोल के सभागार में केंद्रीय विद्यालय समिति प्रबंधन की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने सुझाव देते हुए कहा कि विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों को ग्राम पंचायत कार्यालय, नगरपालिका द्वारा किये जा रहे कार्याें, बीज उत्पादन प्रक्रिया जैसे अन्य शासकीय कार्यालयों का भ्रमण कराएं और कार्यालयांे द्वारा किये जा रहें कार्याें को अवगत कराने की पहल करें। कलेक्टर एवं अध्यक्ष श्री तरूण भटनागर ने कहा कि सीएसआर मद से शैक्षणिक संस्थानों में सोलर पैनल, बैटरी बैकअप, खेलकूद जैसे अन्य वस्तुएं उपलब्ध कराए जा सकते है इसके लिए कार्ययोजना बनाकर प्रस्तुत करें।

कलेक्टर ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एक पेड़ मां के नाम अभियान चलाया गया है जिसमें पौधरोपण के कार्य कर ऑनलाइन पोर्टल में अपलोड भी किये जा रहे है। बैठक में समिति के सदस्य श्री चंद्र जी दार ने कलेक्टर को अवगत कराया कि केंद्रीय विद्यालय के परिसर में रिक्त पड़ी भूमि पर वृक्षारोपण के कार्य कराए जा सकते है। जिस पर समिति के सदस्यों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि केंद्रीय विद्यालय के परिसर में वृक्षारोपण के कार्य कराए जाए व उनके संरक्षण की जिम्मेदारी भी लिये जाएगें। बैठक में सदस्यों द्वारा बैटरी बैकअप, खेलकूद की गतिविधियो, लोकल फॉल वोकल के कार्य, योगाभ्यास कराने जैसे अन्य बिंदुओं पर चर्चा कर आवश्यक निर्णय लिये गए।

बैठक में प्राचार्य कंेद्रीय विद्यालय श्रीमती कीर्ति मिश्रा ने प्रजेंटेशन के माध्यम से कला, स्काउड गाईड, वीडिंग आउट कैंपन, सुगम्य विद्यालय के अंतर्गत दिव्यांग बच्चों के लिए रैप, अलग-अलग शौचालयों, आत्मरक्षा हेतु कैंप, विद्यालय में शिकायत निवारण समिति, पीएम श्री योजना के तहत किये गए कार्याें, पर्यावरण के प्रति विद्यार्थियों को जागरूक करना जैसे अन्य कार्याे को अवगत कराया। उक्त किये कार्याें को कलेक्टर एवं अध्यक्ष श्री तरूण भटनागर ने सराहना की।

कलेक्टर एवं अध्यक्ष ने पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय शहडोल में बनाई गई डिजीटल लाइब्रेरी का भी निरीक्षण किया बैठक में केंद्रीय विद्यालय समिति प्रबंधन के सदस्य श्रीमती प्रभा कुशवाहा,श्री मुनींद्र मिश्रा, श्री कमलेश मिश्रा, श्रीमती उषा सिंघल व अन्य सदस्यगण उपस्थित थें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button