MP News: कांग्रेस के हंगामे के बीच मध्य प्रदेश का बजट पेश, 7500 पुलिस पदों पर होगी भर्ती, बजट 16% बढ़ा
MP बजट 2024 समाचार: कांग्रेस के हंगामे के बीच बुधवार को मध्य प्रदेश विधानसभा में सरकार ने अपना बजट पेश किया. वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने बजट पेश करते हुए कहा कि इस बार मध्य प्रदेश का बजट 16 फीसदी बढ़ा है.खास बात यह है कि राज्यवासियों पर किसी भी तरह का कोई टैक्स नहीं बढ़ाया गया है.
वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने बजट पेश करते हुए कहा कि पुलिस विभाग में 7500 पदों पर भर्ती की जाएगी. उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता लोगों को राहत पहुंचाना है. वहीं, विपक्ष नर्सिंग घोटाले पर मंत्री विश्वास सारंग के इस्तीफे की मांग को लेकर हंगामा करता रहा. विपक्ष सरकार से मांग कर रहा है कि नर्सिंग घोटाले में तत्कालीन मंत्री विश्वास सारंग को बर्खास्त किया जाए.
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि मंत्री विश्वास सारंग ने कल गलत जानकारी दी है, उस पर कार्रवाई होनी चाहिए. इसके बाद घर में शोर-शराबा का माहौल हो गया. विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने दोनों पक्षों को शांत कराया, लेकिन मंत्री इंदर सिंह परमार फिर जोर-जोर से बोलने लगे.
मुख्यमंत्री ने तीर्थ दर्शन योजना के लिए 50 करोड़ रुपये और वन एवं पर्यावरण के लिए 4,725 करोड़ रुपये का विशेष प्रावधान किया है. सरकारी कर्मचारियों के लिए भविष्य निधि भुगतान प्रक्रिया अब ऑनलाइन होगी, जिससे सेवानिवृत्ति के बाद तत्काल भुगतान संभव हो सकेगा। मध्य प्रदेश में प्रति व्यक्ति आय लगातार बढ़ रही है। केंद्र से 3800 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि मिली है.
जगदीश देवड़ा ने अपनी कविता ‘हम कल के नये सवेरे हैं, धरती की संतान हैं, श्रम से हम तकदीर वर्दे, हमनवा के अभिमान हैं’ सुनाई। उन्होंने कहा कि इस बजट में 16 फीसदी की बढ़ोतरी की गयी है. मध्य प्रदेश में सड़क निर्माण रिकॉर्ड तिथियों पर हुआ है, जिसमें एक्सप्रेसवे और राजमार्ग का काम भी शामिल है। देवड़ा के भाषण के दौरान विपक्ष ‘विश्वास सारंग इस्तीफा दो’ के नारे लगा रहा था.