Shahdol news, मास्टर ट्रेनर युवती की संदिग्ध मौत पर परिजनों ने युवती के प्रेमी पर लगाया आरोप जानिए क्या है पूरा मामला।

0

Shahdol news, मास्टर ट्रेनर युवती की संदिग्ध मौत पर परिजनों ने युवती के प्रेमी पर लगाया आरोप जानिए क्या है पूरा मामला।

युवती की संदेहास्पद संदिग्ध मौत पर परिजनों ने उच्च स्तरीय जाँच की मांग को लेकर कलेक्टर एसपी एडीजीपी को दिया शिकायत पत्र।

शहडोल। जिले के देवलोंद थाना क्षेत्र में युवती रीना द्विवेदी की संदेहास्पद स्थिति में मृत्यु के संबंध में उच्च स्तरीय जाँच कराये जाने हेतु परिजनों ने कलेक्टर एसपी एडीजीपी शहडोल को लिखित आवेदन दिया है, पीड़ित सावित्री द्विवेदी पति नारायण द्विवेदी ने बताया की मेरी पुत्री रीना द्विवेदी स्वास्थ्य विभाग ब्यौहारी में मास्टर ट्रेनर के पद पर पदस्थ थी और 16 जून 2024 को घर ग्राम भमरहा आई थी और 19 जून को शहडोल में अपने दोस्त आशीष पाण्डेय एवं नीलू पाण्डेय के घर पुरानी बस्ती शहडोल में रूकी थी। आशीष पाण्डेय से मेरी पुत्री रीना पाण्डेय प्रेम करती थी एवं लगभग 03 दिन तक वहाँ रूकी थी। आवेदक के द्वारा अपनी पुत्री को फोन किया जाता था, किन्तु मेरी पुत्री द्वारा फोन नही उठाया जा रहा था। प्रार्थीया की पुत्री एवं आशीष पाण्डेय के मध्य लगभग 1 साल से प्रेम प्रसंग था। प्रार्थीया की पुत्री और आशीष के बीच लड़ाई झगडे होते रहते थे, आशीष के द्वारा प्रार्थीया की पुत्री से शादी करने से इनकार कर दिया गया था। प्रार्थीया ने अपने पुत्री को कई बार डाटा था और कहा था कि यदि वह तुम्हें धोखा दे रहा है, तो उसे छोड़ दो पर मेरी पुत्री हमेशा कहती थी कि मॉ मैं बस सिर्फ उसी से शादी करूगी, 23 जून 2024 को प्रार्थीया की पुत्री ने फोन नहीं उठाया तब प्रार्थीया ने नीलू पाण्डेय के नम्बर पर कॉल कर पूछा तो उसके द्वारा कान्फ्रेन्स कॉल कर मुझे मेरी पुत्री रीना द्विवेदी से बात कराई थी।

प्रार्थीया की पुत्री रीना उस समय रो रही थी और मुझसे बोली की मैं ब्यौहारी जा रही हूँ। मेरे द्वारा पूछे जाने पर कि तुम रो क्यों रही हो उसने मुझे कुछ नहीं बताया। उसके पश्चात एक बार पुनः उसका कॉल आया, तब वह स्कूटी से ब्यौहारी जा रही थी। मैने उसे स्कूटी तेज चलाने से मना किया था, पर वह मेरी बात नही मानी यह मेरी पुत्री की मुझे की गई अंतिम कॉल थी। इसके पश्चात मेरी पुत्री से 2 से 3 दिन तक बातचीत नहीं हुई थी। उसके बाद परिजनो ने ब्यौहारी जाकर के देखा तो घर पर ताला लगा पाया गया तो दूसरी चॉबी से ताला खोलकर देखा तो युवती पुत्री रीना द्विवेदी का मोबाईल फोन एवं सुसाईड नोट मिला जो कि संदेहास्पद था और सुसाईड नोट पर दिनांक 24 जून 2024 अंकित थी लेकिन हस्ताक्षर अस्पष्ट थे

ब्यौहारी पुलिस की लापरवाही

परिजनों द्वारा बताया गया की दिनांक 26 जून 2024 को ब्यौहारी थाना में उपरोक्तानुसार मामले की सूचना दी गई थी। जिसे उनके द्वारा वहाँ उपस्थित एफआईआर लेख करने वाले अधिकारी के द्वारा काट छाट कर लेख कर गुमसुदगी की रिपोर्ट की , दिनांक 29 जून 2024 को सुबह जानकारी प्राप्त हुई थी कि गत दिनांक 28 जून 2024 को बाणसागर डैम ब्यौहारी में एक महिला की लाश मिली है। इस बात की जानकारी के पश्चात हम लोग ब्यौहारी गए तब ब्यौहारी पुलिस द्वारा बताया गया कि लाश प्राप्त हुई है, जिसे हमारे द्वारा अज्ञात होने से पीएम कराकर दफनाया गया है। मेरे द्वारा पूछे जाने पर कि जब मेरे द्वारा दो दिन पूर्व गुमसुदगी की रिपोर्ट दिये जाने के पश्चात आप लोगो के द्वारा कॉल कर सूचना क्यों नही दी गई और परिजनों की अनुपस्थिति में पीएम क्यो कराया गया तो उनके द्वारा किसी प्रकार का कोई जबाव नही दिया गया। जिससे बाणसागर पुलिस के अधिकारियों की भूमिका संदेहास्पद है। प्रार्थीया के द्वारा जानकारी एकत्र करने पर प्रार्थीया को उसकी पुत्री रीना द्विवेदी की कुछ फोटोग्राफ्स प्राप्त हुई जिसके प्रार्थीया के द्वारा देखने पर उसे ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे उसकी हत्या कर बाणसागर डैम में फेंक दिया गया है और उसकी हत्या को छुपाने के लिए फर्जी तरीके से सुसाईड नोट तैयार कर हत्या को आत्महत्या करार दिये जाने की कोशिश की जा रही है। जिस कारण से प्रार्थीया वरिष्ठ अधिकारियों के माध्यम से उच्च स्तरीय जाँच कराना चाहती है।

इसे भी पढ़ें 👇

Shahdol News: पांच दिनों से गुमशुदा ट्रेनर युवती की सोन नदी में संदिग्ध हालात में मिली लाश, परिजनों ने लगाया हत्या कर नदी में फेंकने का आरोप।।

परिजनों की प्रमुख मांग।

प्रार्थीया की पुत्री रीना द्विवेदी की लाश की फोटोग्राफस से स्पष्ट है कि उसकी जीभ बाहर निकली हुई है और उसकी गर्दन में लम्बा कटा हुआ घाव है। प्रार्थीया को जो सुसाईड नोट प्राप्त हुआ है। उसमें उसकी पुत्री रीना द्विवेदी के हस्ताक्षर अस्पष्ट है। जिससे प्रतीत होता है कि यह पत्र नकली है। या उसे दवाब बस तैयार करवाया गया है, प्रार्थीया की पुत्री रीना द्विवेदी के मोबाईल नम्बर 8959969258 एवं 7089385742 की कॉल डिटेल रिकार्ड (सीडीआर) निकाल कर यह देखा जाए की उसके द्वारा मृत्यु पूर्व किन लोगों से बातचीत की गई थी।
प्रार्थीया के पुत्री के मित्र आशीष पाण्डेय पिता सुरेश पाण्डेय निवासी पुरानी बस्ती वार्ड नम्बर 38 एवं आशीष पाण्डेय की माता नीलू पाण्डेय एवं पिता सुरेश पाण्डेय मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछ ताछ कर जानकारी एकत्रित किया जाना अति आवश्यक है। क्योकि आशीष पाण्डेय के द्वारा मेरी पुत्री रीना द्विवेदी को प्रताड़ित किया जाता था।

प्रार्थीया के पास स्वंय की स्कूटी है जिससे ही वह आवागमन करती है। स्कूटी उसके निवास स्थान ब्यौहारी मे पाई गई और प्रार्थीया की पुत्री की लाश वहाँ से लगभग 15 कि.मी. दूर बाणसागर में पाई गई तो प्रार्थीया की पुत्री वहाँ तक किस माध्यम से पहुंची ऐसा कौन से व्यक्ति था। जिसके साथ मेरी पुत्री बाणसागर गई और ऐसी कौन से परिस्थिति थी। जिसके कारण मेरी पुत्री अपना मोबाईल घर पर छोड़ कर गई। प्रार्थीया की पुत्री की लाश का पुनः पीएम परिजनों की उपस्थिति में कराया जाये।

प्रार्थी की बेटी का मोबाइल जप्त कर पुलिस उसकी सारी जानकारी प्राप्त कर कार्यवाही करें। प्रार्थीया का कहना है की मेरी पुत्री रीना द्विवेदी की हत्या की गई है। जिस पर स्वतंत्र एवं निपष्क्ष जाँच वरिष्ठ अधिकारियों के माध्यम से कराया जाना आवश्यक है ताकि प्रार्थीया को न्याय मिल सके और प्रार्थीया की पुत्री के हस्ताक्षर करने वाले आरोपी आरोपियो को सजा मिल सके।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.