Gwalior News :गर्लफ्रेंड के साथ रंगरलियां मना रहा था पति, तभी पत्नी ने दे दी धमकी, फिर शुरू हुआ हाईवोल्टेज ड्रामा
ग्वालियर समाचार: मध्य प्रदेश ग्वालियर की सड़क पर उस वक्त हंगामा हो गया, जब एक महिला दूसरी महिला को घसीट-घसीटकर मार रही थी। पिटाई देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो पता चला कि जिस महिला की पिटाई हो रही थी, वह उसके पति की प्रेमिका थी।
महिला ने कभी अपने पति की गर्लफ्रेंड के बाल नोंचे तो कभी उसे थप्पड़ मारे, इतना ही नहीं बीच सड़क पर गिराकर लात-घूंसों से पिटाई भी की. इस दौरान महिला ने अपने पति को दो-चार थप्पड़ भी जड़ दिए. मामला थाने तक पहुंच गया और चर्चा का विषय बन गया.
दरअसल, पति को गर्लफ्रेंड के साथ घूमते देख पत्नी का माथा ठनक गया. पत्नी ने पति और उसकी प्रेमिका को बीच सड़क पर पीटना शुरू कर दिया. इसके बाद पति ने भी प्रेमिका के साथ मिलकर पत्नी की पिटाई कर दी.
पूरा मामला मुरार थाना क्षेत्र के बड़ागांव स्थित बालाजी ज्वेलर्स के पास की घटना है. लोगों ने हंगामा शांत कराने की कोशिश की, लेकिन मामला बढ़ता देख पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को थाने ले आई। यहां दोनों पक्षों ने समझाने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी तो क्रॉस केस दर्ज कर लिया गया है।
मारपीट करने वाली महिला (पत्नी) ने अपने परिवार को फोन किया। इसके बाद बीच सड़क पर दोनों तरफ से जमकर लात-घूंसों की बारिश हुई. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को थाने ले आई।
मदन मोहन मालवीय टीआई थाना मुरार का कहना है कि पत्नी का अपने पति और उसकी महिला मित्र से विवाद हुआ था। दोनों पक्षों ने क्रॉस केस दर्ज कराया है। घायलों को इलाज के लिए भेजा जा रहा है और उनकी जांच की जा रही है.