सिंगरौली. हवाई पट्टी सिंगरौलिया से प्रत्येक गुरुवार को उड़ान भरने वाली एयर टैक्सी का नया शेड्यूल जारी किया गया है। नए शेड्यूल के मुताबिक सिंगरौली से रीवा जाने वाले यात्रियों को लेकर एयर टैक्सी अब सुबह 11.15 बजे उड़ान भरेगी। 45 मिनट की यात्रा के बाद टैक्सी दोपहर 12 बजे रीवा पहुंचेगी। जबकि रीवा से सिंगरौली के लिए ये टैक्सी सुबह 10 बजे ही उड़ान भर देगी और सुबह 10.45 बजे यहां पहुंचेगी।
रीवा से जबलपुर के बीच यात्रा
नए शेड्यूल के मुताबिक रीवा से जबलपुर के लिए यात्री दोपहर ढाई बजे रवाना होंगे। एयर टैक्सी जबलपुर दोपहर 3.25 बजे पहुंचेगी। इसी तरह जबलपुर से रीवा के लिए टैक्सी की रवानगी का समय सुबह 8.15 बजे का तय किया गया है। जबलपुर से रवाना होकर टैक्सी सुबह 9.10 बजे पहुंच जाएगी
जबलपुर से भोपाल के बीच की यात्रा
जबलपुर से भोपाल के लिए एयर टैक्सी की रवाना का समय दोपहर 3.45 बजे है। भोपाल ये टैक्सी शाम को 4.45 बजे पहुंचेगी। जबकि भोपाल से जबलपुर के लिए टैक्सी सुबह 7 बजे रवाना होकर जबलपुर सुबह 8 बजे पहुंचेगी।