Shahdol News: कार में बैठी महिला से मनचले युवकों ने की छेड़खानी पति ने किया विरोध तो करने लगे मारपीट।

Shahdol News: कार में बैठी महिला से मनचले युवकों ने की छेड़खानी पति ने किया विरोध तो करने लगे मारपीट।

शहडोल जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र से एक में शर्मनाक घटना सामने आई है जहां कार में बैठी एक महिला से मनचले युवकों ने अश्लील हरकतें करते हुए पहले तो छेड़छाड़ किए और जब इसका विरोध किया तो युवकों ने मारपीट शुरू कर दिया इतना ही नहीं जब यह सब हो रहा था तो भरे बाजार कई लोग इस घटना को देख रहे थे लेकिन किसी में हिम्मत नहीं हुई की हो रहे अन्याय के खिलाफ कुछ बोल सके। जबकि बीच बाजार कार में सवार महिला के साथ पांच की संख्या में आरोपी खुलेआम छेड़खानी करते हुए अश्लीलता का प्रदर्शन कर रहे थे मनचले युवकों द्वारा की जा रही हरकतों का जब महिला के पति व भाई ने विरोध किया तो उनके साथ सभी आरोपियों ने जमकर मारपीट भी कर दी जब महिला के पति और भाई के साथ आरोपी युवकों द्वारा मारपीट की जा रही थी उस उस दौरान बीच-बचाव करने जब महिला पहुंची तो उसके साथ भी आरोपियों ने मारपीट कर दी।

ऐसे हुई घटना।

घटना को लेकर बताया गया है कि शहडोल जिले के ब्यौहारी निवासी 26 वर्षीय व्यक्ति बीती रात्र अपनी 22 वर्षीय पत्नी और साले के साथ सीधी जिले के ग्राम मझौली से ब्यौहारी लौट रहे थे उन्हें प्यास लगी तो खरपा तिरहे में कर को रोक कर दुकान से पानी लेने चले गए सड़क के किनारे कर खड़ी थी और महिला उसमें बैठी थी और कार के खिड़की का कांच खुला था इस दौरान पांच की संख्या में मनचले युवक कार में सवार होकर आते हैं और कार में बैठी महिला के साथ अश्लील हरकत करने लगे थे सरकार चाहे भले ही कितना महिलाओं की सुरक्षा में कानून बना दे महिलाओं का उत्पीड़न थमने का नाम नहीं ले रहा है राह चलते महिलाओं से छेड़छाड़ आम बात हो गई है।

विरोध करने पर किए मारपीट।

बीती रात सीधी जिले से ब्यौहारी अपने घर लौट रहे दांपत्ति के साथ जो घटना हुई है वह मानवता को शर्मसार करने वाली है अक्सर देखने को मिल रहा है कि आए दिन मनचले युवकों द्वारा बहू बेटियों के साथ खुलेआम छेड़खानी अश्लील हरकतें की जा रही है ठीक उसी तरह से यह भी घटना हुई है जब कर में बैठी महिला के साथ युवकों द्वारा छेड़खानी की जा रही थी इस दौरान महिला के पति और भाई पानी लेने गए थे जब वह लौट कर आए तो महिला ने घटना के बारे में बताया इसके बाद महिला के पति और भाई ने जब मनचले युवकों से उनके द्वारा की गई हरकत को लेकर नाराजगी जाहिर की और उनकी हरकतों का विरोध किया तो उनके साथ मारपीट करना शुरू कर दिए पांच की संख्या में आरोपी लगातार महिला के पति और भाई को पीट रहे थे जब उन्हें बचाने महिला पहुंची तो उसके साथ भी युवकों ने मारपीट कर दी।

पुलिस ने किया मामला दर्ज।

मनचले युवकों द्वारा की गई मारपीट में महिला समेत तीनों लोगों को चोट आई है पीड़ित लोगों ने ब्यौहारी थाना में पहुंच कर घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है शिकायत मिलने के तुरंत बाद रात में ही पुलिस घटनास्थल मौका मुआयना करने पहुंची उसे दौरान जितनी भी दुकान खुली थी सभी ने अपनी दुकान बंद कर ली जिससे आरोपियों का पता नहीं चला हालांकि ऐसे अपराधियों के खिलाफ सामान्य आदमी या दुकानदार गवाही नहीं दे सकता और ना उनके बारे में बता सकता क्योंकि उसे भी ऐसे अपराधियों से जान माल का खतरा बढ़ जाएगा। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच विवेचना कर रही है।

Exit mobile version