रीवा: जेल से छूटे कमांडो सेना के तीन सदस्यों का जगह-जगह हुआ स्वागत,

0

रीवा: जेल से छूटे कमांडो सेना के तीन सदस्यों का जगह-जगह हुआ स्वागत, विद्युत विभाग के कर्मचारियों से मारपीट का था आरोप।

 

रीवा जिले के त्योंथर- क्षेत्र में करीब एक वर्ष पूर्व चाकघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत चिल्ला गांव में विद्युत ट्रांसफार्मर को लेकर विद्युत विभाग के एई सहित अन्य कर्मचारियों के साथ मारपीट के आरोप पर जहां समाजसेवी कमांडो अरुण कुमार गौतम, मेवालाल माझी, रघुनाथ कोल 5 माह तक जेल में रहने के पश्चात जनवरी में छूटे थे। वही उनके फरार चल रहे सात सदस्यों द्वारा एक माह पूर्व ही थाने में सरेंडर किया गया था जिसमे 3 सदस्य बृजबिहारी गौतम, रमाशंकर चतुर्वेदी, सुनील तिवारी को हाई कोर्ट से जमानत मिली है। जबकी रहिश चतुर्वेदी, नीलमणि चतुर्वेदी, मिथिलेश मिश्रा, अजय कोल की जमानत नहीं हुई है। जेल से छूटे तीनों सदस्यों का क्षेत्र में आगमन होने पर चाकघाट, चिल्ला, रायपुर, सोनौरी सहित अन्य जगहों में टीम के सदस्यों और ग्रामीणों में फूल माले से स्वागत किया है। कमांडो अरुण कुमार गौतम द्वारा बताया गया कि इस प्रकरण पर सभी सदस्य साजिश के शिकार हुए हैं। इसके बावजूद पूरी टीम उसी ऊर्जा के साथ क्षेत्र में कार्य कर रहीं है और करेगी।

 

जेल के अव्यवस्थाओं को लेकर छेड़ी गई मुहिम पर कहां की अभी पूर्ण रूप से सफलता नहीं मिली है जिस पर पुनः अधिकारियों को पत्र लिख आवाज उठाया जाएगा। बता दे कि समाजसेवी कमांडो अरुण कुमार गौतम देश सेवा के पश्चात समाज सेवा में पिछले दो वर्षों से सक्रिय हैं एवं क्षेत्र में निर्मित मूलभूत समस्याओं और आवश्यकताओं पर संघर्ष किया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार हाईकोर्ट के अधिवक्ता प्रदीप शर्मा के पहले पहल पर ही यह सफलता मिली है।

ईशू केशरवानी (संवाददाता) ✍️

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.