Shahdol news, सफलता की कहानी दुष्यंत सिंह पैड़ी की जुबानी, ट्रांसप्लांटर से 15 एकड में कर रहे धान रोपाई।

0

Shahdol news, सफलता की कहानी दुष्यंत सिंह पैड़ी की जुबानी, ट्रांसप्लांटर से 15 एकड में कर रहे धान रोपाई।

शहडोल। सशक्त और समृद्ध अन्नदाता भारत की अर्थव्यवस्था कृषि पर आधारित है, इसलिए भारत को कृषि प्रधान देश कहा जाता है। कृषि रोजमर्रा की जिंदगी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है और सभी जीवित चीजों के अस्तित्व के लिए आवश्यक है। कम समय और हर समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए शहडोल जिले के जनपद पंचायत सोहागपुर के ग्राम पड़मानिया कला निवासी किसान श्री दुष्यंत सिंह 15 एकड़ भूमि पर पैड़ी ट्रांसप्लांटर के माध्यम से धान की रोपाई कर रहें है।

श्री दुष्यंत सिंह का कहना है कि पिछले 27 वर्षाें से धान रोपाई का कार्य कर थे जिसमें श्रमिकों के साथ-साथ समय, पैसे की भी काफी दिक्कत होती थी। उक्त समस्याओं से निजात पाने के लिए कृषि अभियांत्रिकी विभाग से मै पैड़ी ट्रांसप्लांटर मशीन के लिए आवेदन किया जिसमें मुझे डेढ़ लाख रूपये का अनुदान मिला और डेढ़ लाख रूपये स्वयं लगाकर पैड़ी ट्रांसप्लांटर मशीन प्राप्त किया। अब मै पैड़ी ट्रांसप्लांटर मशीन के माध्यम से 15 एकड़ में धान की रोपाई का कार्य रहा हूं अब मुझे श्रमिको के साथ-साथ पैसे और समय की भी बचत हो रही है।

श्री दुष्यंत सिंह ने कहा कि इस प्रकार कृषि उपकरणों में मिल रही छूट का लाभ हर किसान को लेना चाहिए जिससे किसान सशक्त हो सकें। उक्त कार्य के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं जिला प्रशासन को तहेदिल से धन्यवाद दिया।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.