भोपालमध्य प्रदेशसिटी न्यूज
जनसंपर्क अधिकारी पूजा थापक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

भोपाल, मध्य प्रदेश (MP) की राजधानी भोपाल (Capital Bhopal) के गोविंदपुरा थाना क्षेत्र के साकेत नगर स्थित अपने आवास पर जनसंपर्क अधिकारी पूजा थापक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक जनसंपर्क अधिकारी पूजा थापक अपने पति और बच्चे के साथ साकेत नगर स्थित अपने घर में रहती थीं. बीती रात किसी बात को लेकर पति से विवाद हो गया और उसके बाद श्रीमती थापक ने अपने कमरे में जाकर फांसी लगा ली. इसी बीच उनके पति ने देख लिया और श्रीमती थापक को तुरंत अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), भोपाल ले गये, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। वे जनसंपर्क विभाग में सहायक संचालक के पद पर रहीं और वर्तमान में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल की जनसंपर्क अधिकारी हैं।
सहायक निदेशक श्रीमती थापक के पति विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग में सहायक निदेशक के पद पर हैं तथा उनका एक वर्ष का पुत्र है। उनकी शादी करीब दो साल पहले हुई थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.