Shahdol news, निर्माण कार्याें में उच्च गुणवत्ता सुनिश्चित कराएं अधिकारी- कमिश्नर
Shahdol news, निर्माण कार्याें में उच्च गुणवत्ता सुनिश्चित कराएं अधिकारी- कमिश्नर
हर कुपोषित बच्चों तक गुणवत्तायुक्त पहुंचे पौष्टिक आहार, अधिकारी, ऑगनवाड़ी केंद्रों और स्कूलों का करें सतत निरीक्षण- कमिश्नर।
शहडोल। कमिश्नर शहडोल संभाग श्री बीएस जामोद ने अधिकारियों को शहडोल संभाग के कुपोषित बच्चों तक गुणवत्तायुक्त पौष्टिक आहार पहुंचाने के निर्देश दिए है। कमिश्नर ने कहा है कि शहडोल संभाग से कुपोषण को समाप्त करने के लिए जरूरतमंद महिलाओं और कुपोषित बच्चों तक पोषण आहार पहुंचवाना सुनिश्चित करें। कमिश्नर ने महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वह कुपोषित बच्चों तक पोषण आहार पहुंचाने के लिए ग्राम स्तर पर साथिया टीम के सदस्यों ऑगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, आशा कार्यकर्ताओं, ग्राम पंचायतों के सचिवो, रोजगार सहायकों का समूह बनाए तथा इनके माध्यम से कुपोषित बच्चों तक उच्च गुणवत्तायुक्त पोषण आहार कुपोषित बच्चों तक पहुंचवाना सुनिश्चित करें। कमिश्नर ने कहा कि ग्राम स्तर पर गठित सुपोषण समूह कुपोषित बच्चों तक पौष्टिक आहार वितरण की सतत रूप से निगरानी रखेंगे तथा जरूरतमंद महिलाओं और कुपोषित बच्चों तक पोषण आहार प्रतिदिन पहुंचाना सुनिश्चित करेंगे। कमिश्नर ने निर्देश दिए है कि गांव स्तर पर गठित सुपोषण समूह में गांव के ही व्यक्ति नियुक्त होंगे। कमिश्नर ने उक्त निर्देश आज कमिश्नर कार्यालय में आयोजित समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए।
कमिश्नर ने अधिकारियों केा निर्देशित करते हुए कहा है कि शहडोल संभाग से कुपोषण को समाप्त करना हम सभी की जवाबदेही है इस जवाबदेही को सभी विभागीय अधिकारी अति गंभीरता से लें और कुपोषण को दूर करने के लिए निरंतर परिणाममूलक प्रयास करें। बैठक में कमिश्नर ने शहडोल संभाग में शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए निरंतर प्रयास करने के निर्देश अधिकारियों को देते हुए कहा कि सभी विभागीय अधिकारी ग्रामीण क्षेत्रों के भ्रमण के दौरान स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण करें तथा स्कूलों में शिक्षकों द्वारा गुणवत्तायुक्त शिक्षा दी जा रही है अथवा नही इसकी सतत मॉनिटरिंग करें। कमिश्नर ने निर्देश दिए है कि स्कूलों के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान अधिकारी शिक्षकों की उपस्थित पंजी तथा बच्चों की उपस्थित पंजी का भी निरीक्षण करें तथा देखें की स्कूलांे में शिक्षक समय पर शिक्षण कार्य कर रहे है अथवा नही । वहीं स्कूलों में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति, स्कूलों में साफ-सफाई की व्यवस्था का भी निरीक्षण करें। कमिश्नर ने कहा है कि शहडोल संभाग के सभी शासकीय स्कूलों छात्र-छात्राओं को उच्चगुणवत्ता की शिक्षा मिलना चाहिए इसके लिए निरंतर प्रयास करें। कमिश्नर ने यह भी निर्देश दिए है कि ग्रामीण क्षेत्रों के भ्रमण के दौरान सभी विभागीय अधिकारी ऑगनवाड़ी केंद्रों का भी सतत रूप से निरीक्षण करें,
ऑगनवाडी केंद्रों के निरीक्षण के दौरान अधिकारी ऑगनवाड़ी केंद्रों द्वारा महिलाओं एवं बच्चों को दी जा रही संदर्भ सेवाओं और पोषण आहार वितरण कार्यक्रम की निरंतर मॉनिटरिंग करें। निरीक्षण के दौरान ऑगनवाड़ी केंद्रों की साफ-सफाई व्यवस्था का भी सतत रूप से मॉनिटरिंग करें। कमिश्नर ने निर्देश दिए कि है कि शहडोल संभाग की ऑगनवाडी केंद्रों की स्थिति में सुधार होना चाहिए और ऑगनवाड़ी केंद्रों के माध्यम से महिलाओं और बच्चों को सभी संदर्भ सेवाएं आवश्यक रूप से मिलना चाहिए।
बैठक में कमिश्नर ने निर्माण कार्याें की समीक्षा करते हुए कहा कि शहडोल संभाग चल रहे विभिन्न विभाग के निमार्ण कार्याें में अधिकारी उच्च गुणवत्ता सुनिश्चित कराएं,अधिकारी निर्माण एजेंसियों के भरोसे न रहें, अधिकारी समय-समय पर निर्माण एजेसिंयो द्वारा किये जा रहे निमार्ण कार्याें का निरीक्षण भी करें।
बैठक में पौधरोपण कार्याें की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी शासकीय कार्यालय के परिसरों में अधिकारीगण प्राथमिकता के साथ पौधरोपण भी कराएं। बैठक में कमिश्नर द्वारा मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम एवं सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की भी समीक्षा की गई।
बैठक में संयुक्त आयुक्त विकास श्री मगन सिंह कनेश, उपायुक्त राजस्व श्रीमती मिनिषा पाण्डेय, अधीक्षण यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी श्री सुनील तोमर, अपर संचालक शिक्षा श्री सहदेव मरावी, संयुक्त संचालक कृषि श्री जेएस पंेद्राम, अधीक्षण यंत्री ऊर्जा विभाग, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एके लाल, महिला बाल विकास विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।