मध्य प्रदेश

Shahdol news, आम रास्ता को बनवाने का किया प्रयास तो सरंपच ने बदले की भावना से करा दी झूठी एफ.आई.आर.।

Shahdol news, आम रास्ता को बनवाने का किया प्रयास तो सरंपच ने बदले की भावना से करा दी झूठी एफ.आई.आर.।

शहडोल जिले के ब्योहारी ग्राम पंचायत से एक ऐसा मामला सामने आया है जो हैरान कर लेने वाला है जनता जिसको वोट देकर क्षेत्र के विकास के लिए अपना प्रतिनिधि चुनती है जब वही व्यक्ति बदले की भावना पर आ जाए तो क्षेत्र का विकास नहीं विनाश ही होगा सरपंच होने के नाते जो कार्य सरपंच को कराना चाहिए था वह उन्होंने नही कराया और जब वार्ड न. 3 के पंच द्वारा अपने वार्ड मे लोगों की समस्या को देखते हुए जनप्रतिनिधि होने के नाते रास्ते पर मुरुम डलवा कर रास्ता बनवाने का प्रयास किया तो सरपंच पति ने पंच संजय सिंह पर दबाव बनाने हेतु अपनी पत्नी सरपंच प्रवीणा सिंह से गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दिये जाने की झूठी रिपोर्ट ब्योहारी थाने मे दर्ज करा दी।

आम रास्ते को दबँगो ने किया अवरुद्ध ।

ग्राम पंचायत भन्नी के वार्ड क्रमांक 03 के पंच संजय सिंह बघेल द्वारा कमिश्नर शहडोल को की गयी शिकायत की कांपी उपलब्ध कराते हुए बताया गया कि ग्राम पंचायत की सरपंच प्रवीणा सिंह उनके पति शैलेन्द्र सिंह एवं परिवार के अजीत सिंह और जीतेन्द्र सिंह द्वारा वार्ड न. 03 का रास्ता खसरा न. 364 जो सर्वें बंदोबस्त का है उसे अवरुद्ध किया गया है। रीवा रोड से सीधी रोड जाने के लिये जो पी. डब्लू. डी. का बाई पास का रास्ता है अतिक्रमण से पूरी तरह प्रभावित है‌ जिससे आवा गमन अवरुद्ध हो रहा है।

शिकायत पर अधिकारियों ने लिया संज्ञान।

शिकायत के बाद अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के निर्देशानुसार हल्का पटवारी द्वारा दिनांक 14/05/2024 को रास्ते पर पत्थरगड्डी कराई गयी थी जिस पर उक्त सभी लोगों द्वारा सहमति दर्ज कराते हुए पंचनामा मे हस्ताक्षर किया गया है इसके बाद भी दिनांक 27/05/2024 को सरपंच पति एवं उनके परिवार के लोगों द्वारा उखाड़ कर फेक दिया गया है और रास्ते से निकलने पर मारपीट किया जाता है जिसके लिये कमिश्नर शहडोल से मांग की गयी है कि वार्ड 03 के लोगों के आवागमन को देखते हुए खसरा न. 364 के रास्ते मे गिट्टी, मुरुम डलवाकर चलने योग्य कराया जाय जिससे लोगों को आने जाने मे दिक्कत न हो सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button