मध्य प्रदेशसिंगरौली

singrauli news : बीईओ बैढ़न दफ्तर में मचा हड़कंप, सिंगरौली विधायक के यहां कई शिक्षकों ने किया है शिकायत

सिंगरौली : ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (Block Education Officer) की मुश्किले एक के बाद एक बढ़ती जा रही है। इस बार सिंगरौली विधायक (Singrauli MLA) के यहां पहुंची शिकायत के आधार पर जांच समिति एवं डीईओ दफ्तर से पत्र जारी कर बीईओ बैढ़न से चार अहम बिन्दुओं की तत्काल जानकारी मांगी गई है। इस पत्राचार से बीईओ दफ्तर में हड़कंप मचा है।दरअसल पिछले दिनों सिंगरौली विधायक के यहां कई शिक्षकों का समूह पहुंच बीईओ बैढ़न के क्रियाकलापों का शिकायत कर बीईओ हटाये जाने की मांग की है। भोलानाथ दुबे एवं अन्य के शिकायतों के आधार पर विधायक सिंगरौली ने कलेक्टर को पत्र लिखकर जांच करानों को कहा है।

 

जिसके संबंध में गठित जांच समिति एवं जिला शिक्षा अधिक ारी कार्यालय से बीईओ बैढ़न आरडी साकेत (BEO Baidhan RD Saket) तो पत्र जाहिर करते हुये तत्काल जानकारी प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया गया है। जांच समिति के द्वारा जारी उक्त पत्र से विकास खण्ड शिक्षा कार्यालय बैढ़न में हड़कंप मच गया है। यहां बताते चले की ब्लॉक शिक्षा कार्यालय बैढ़न के बीईओ सहित अटैच के रूप में तैनात शिक्षक भी जमकर रिश्वतखोरी करने में लगे हुये हैं। इनकी शिकायते भी आये दिन होती रहती हैं। पिछले दिनों उक्त दफ्तर का बच्चों से काउंटर साईन के नाम पर वसूल करते वीडियों में कैद हो गया था। जिसमें रिश्वतखोर लिपिक पर डीईओ ने कार्रवाई भी किया था।

इन बिन्दुओं पर मांगी गई जानकारी

सूत्रों के मुताबिक जांच समिति एवं डीईओ दफ्तर से बीईओ बैढ़न से मुख्य तौर से चार बिन्दुओं पर जानकारी मांगी गई। जिसमें सेवानिवृत्त कर्मचारियों के भुगतान व तिथि, अर्जित अवकाश, भुगतान एवं आदेश दिनांक, बीमा भुगतान, जीपीएफ, पीपीओ के देयक भुगतान व तिथि के अलावा उक्त भुगतान का पेमेंट ऑर्डर के साथ-साथ क्या सभी नियुक्त शिक्षक का वेतन भुगतान हो रहा है। यदि नही तो क्यो कारण साक्ष्य सहित प्रस्तुत करें। आगे विकास खण्ड अंतर्गत 748 कर्मचारियों का 7वें वेतन का एरियर की 5वीं किस्त का भुगतान अभी तक क्यो नही हुआ। इस संबंध में बीईओ के द्वारा क्या कार्रवाई की गई। डीए एरियर 1/3 से 6/23 का भुगतान माह 10 से 12 2023 को होना था। किन्तु उक्त कर्मचारियों का आज दिनांक तक भुगतान क्यो नही हुआ। इस पर क्या कार्रवाई की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button