Anuppur news : जहरीला पदार्थ खाने से दो महिलाओं की मौत हो गई

अनुपपुर: 11 जुलाई को जिला अस्पताल अनुपपुर में दो अलग-अलग घटनाओं में दो महिलाओं की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम खांडा निवासी 24 वर्षीय साधना महरा पति भीमसेन महरा जो गुरुवार की सुबह घर पर अपने ससुर व उनके परिवार को चाय व नाश्ता देने के बाद ,अनूपपुर नगर के वार्ड क्रमांक 1 सामतपुर में दिहाड़ी मजदूरी करने गया था तभी उसे उल्टी होने लगी तो अन्य मजदूरों द्वारा उसे जिला अस्पताल अनूपपुर लाया गया। इसी बीच साधना की मौत हो गई।

 

इसी जिले के भौमाड़ा थाना अंतर्गत ग्राम जलदा-ठोठी निवासी कमलेश पाव की 32 वर्षीय पत्नी की अज्ञात कारणों से जिला अस्पताल अनूपपुर पहुंचते ही मौत हो गई। ड्यूटी डॉक्टर द्वारा दोनों घटनाओं की सूचना अस्पताल पुलिस को देने के बाद नायब तहसीलदार की उपस्थिति में साधना मेहरा की मौत के संबंध में परिजनों से चर्चा कर पंचनामा कार्यवाही की गई। वहीं, रशीदा पाव की मां की ओर से पुलिस ने कार्रवाई की है, रशीदा की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है.

Exit mobile version