सात स्कूल बसों के फ़िटनेस निरस्त और तीन जप्त
इंदौर: परिवहन विभाग ने चलाया स्कूल-कॉलेज बसों का चेकिंग अभियान. चेकिंग के दौरान नियमों का पालन न करने पर सात स्कूल बसों की फिटनेस निरस्त कर दी गई। नियमों का उल्लंघन करने पर तीन यात्री बसों के परमिट रद्द कर दिये गये और अन्य बसों पर जुर्माना लगाया गया.
कलेक्टर के निर्देश पर आरटीओ प्रदीप शर्मा और एआरटीओ अर्चना मिश्रा द्वारा स्कूल बसों की इंसीडेंट चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का पालन न करने पर 7 बसों की फिटनेस निरस्त कर दी गई। परमिट न होने और शर्तों का उल्लंघन करने पर तीन बसों को जब्त कर लिया गया। इसके साथ ही दस ओवरलोड बसों से 30 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया.