Gwalior news : सिंधिया MITS.मानित विश्वविद्यालय के चांसलर बने

ग्वालियर. भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा एमआईटीएस को डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा दिए जाने के बाद नई दिल्ली में सिंधिया इंजीनियरिंग कॉलेज सोसायटी की बैठक में सर्वसम्मति से ज्योतिरादित्य सिंधिया को चांसलर पद दिया गया है।

 

संस्थान के जनसंपर्क अधिकारी मुकेश मौर्य ने बताया कि सिंधिया ने हार्वर्ड और स्टैनफोर्ड जैसे विश्वविद्यालयों से शिक्षा प्राप्त की है। उनका विजन एमआईटीएस को नए आयाम देगा। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. आरके पंडित ने कहा कि एमआईटीएस की प्रगतिशील प्रगति को देखते हुए भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय ने इसे डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा दिया है। हाल ही में MITS को नेक से डबल प्लस ग्रेडिंग प्राप्त हुई है, कई पाठ्यक्रमों को BA मान्यता प्राप्त हुई है। संस्थान ने लचीले पाठ्यक्रम के माध्यम से अधिनियम EP2020 के लगभग सभी प्रावधानों को लागू किया है। आज एमआईटीएसबी टेक की 17 शाखाओं और बी.आर्क जैसे स्नातक पाठ्यक्रमों में शिक्षा प्रदान कर रहा है। एआई, मशीन लर्निंग, डेटा साइंस, आईओटी, कंप्यूटर साइंस और डिजाइन, कंप्यूटर साइंस और बिजनेस सिस्टम जैसे उभरते क्षेत्रों में मांग वाले पाठ्यक्रम और कई उच्च गुणवत्ता वाले एमटेक पाठ्यक्रम, एमसीए और एमबीए यहां संचालित किए जाते हैं। यूनिवर्सिटी में करीब 8 हजार छात्र पढ़ रहे हैं.

 

कुलपति डॉ. पंडित ने अनुसंधान को बढ़ावा देना, लचीले पाठ्यक्रम के माध्यम से छात्रों को शिक्षित और कुशल इंजीनियर बनाना और विश्वविद्यालय को तकनीकी शिक्षा में उच्चतम स्तर का विश्वविद्यालय बनाना प्राथमिकताओं में शामिल किया है।

Exit mobile version