गुना न्यूज़ : हितानंद ने ली गुना जिले की कार्यसमिति बैठक, कहा- कार्यकर्ताओं की मेहनत से पहली बार मप्र में जीतीं 29 सीटें
गुना न्यूज़ : भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद ने शुक्रवार को गुना जिला कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा ने पहली बार मध्य प्रदेश में इतिहास रचते हुए 29 सीटें जीती हैं। इस रिकॉर्ड को अब कोई नहीं तोड़ सकता.बराबरी ही कर सकता है. यह पार्टी के पोलिंग एजेंटों की कड़ी मेहनत और समर्पण के कारण ही संभव है।
भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद ने कहा कि मध्य प्रदेश में भाजपा को ऐतिहासिक जीत मिली है. राज्य में कांग्रेस का खाता भी नहीं खुल सका. अन्य राज्यों में भी कांग्रेस की बुरी हार हुई है. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी सरकार के 10 साल में सेवा और सुशासन के मिशन का ही नतीजा है कि 2014 के बाद से मध्य प्रदेश में पार्टी का वोट प्रतिशत लगातार बढ़ रहा है।
उन्होंने कहा कि 2019 में वोट प्रतिशत 58 था, जो 2024 के चुनाव में बढ़कर 59.27 हो गया है. हितानंद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिल में मध्य प्रदेश का विशेष स्थान है. एमपी मोदी के मन में है और एमपी मोदी के दिमाग में है.
इस मौके पर चाचौड़ा विधायक प्रियंका मीना, पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह सलूजा, गोपीलाल जाटव, गोविंद दास राठी, राधेश्याम पारीक, हरिसिंह यादव, मनोज दुबे मौजूद रहे। बैठक का संचालन संतोष धाकड़ एवं धन्यवाद ज्ञापन अर्जुन राजपूत ने किया।