bhopal news : उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने बताया कि 14 जुलाई को पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस का शुभारंभ किया जाएगा
bhopal news: उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल (Deputy Chief Minister Rajendra Shukla) ने कहा कि हमारे प्रदेश में 4 करोड़ से ज्यादा आयुष्मान कार्डधारी हैं. अब इस योजना का लाभ 70 साल से अधिक उम्र के लोगों को भी मिल रहा है.हमने इस योजना में संविदा कर्मियों, आशा कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं को भी शामिल किया है। हमारी सरकार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर ध्यान दे रही है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सरकार ने पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस (PM College of Excellence) पर काम किया है और 14 जुलाई को केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह इंदौर से इसका उद्घाटन करेंगे. स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए सरकार आने वाले समय में करीब 40 हजार स्वास्थ्य कर्मियों की भर्ती करेगी.
राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि चाहे इंफ्रास्ट्रक्चर हो, स्वास्थ्य क्षेत्र हो या शिक्षा क्षेत्र हो, मध्य प्रदेश को अब निवेश स्थल के रूप में देखा जा रहा है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार मोदी जी की चार जातियों गरीबों, युवाओं, महिलाओं और किसानों के लिए काम कर रही है.
मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले दस वर्षों में जो तेज गति से विकास कार्य हुए हैं. यही वजह है कि केंद्र में लगातार तीसरी बार एनडीए की सरकार बनी है और नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बने हैं और देश के विकास को तेजी से आगे बढ़ा रहे हैं.
वहीं, इस बार राज्य की सभी 29 में से 29 सीटें जीतकर रिकॉर्ड बनाया गया है. यह रिकार्ड हमेशा कायम रहे, पार्टी हर चुनाव में इसके लिए प्रयास करेगी। विधानसभा चुनाव में डबल इंजन सरकार के विकास कार्यों की बदौलत पार्टी ने 163 सीटें जीतीं। चाहे विधानसभा चुनाव हो या लोकसभा चुनाव, हमें पूरा भरोसा था कि केंद्र और राज्य की कल्याणकारी योजनाओं के कारण हमें चुनाव में भारी जीत मिलेगी और ऐसा ही हुआ। मध्य प्रदेश अब बीजेपी का गढ़ बन गया है.