जिला युवा कांग्रेस की बैठक कल
सीधी जिला युवा कांग्रेस कमेटी सीधी की आवश्यक बैठक 14 जुलाई रविवार को 11 बजे जिला कांग्रेस भवन सीधी में आयोजित की गई है। जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह दादू बताया, नीट परीक्षा में हुई धांधली, नर्सिंग घोटाले के साथ ही जिले के स्थानीय मुद्दों को लेकर शासन प्रशासन को घेरने की रूपरेखा बनाने के लिए बैठक का आयोजन किया जा रहा है। पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से बैठक में उपस्थित होने की अपील की गई है।
कृष्ण कुमार को पीएचडी की उपाधि
सीधीप्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस संजय गांधी स्मृति शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय सीधी में पदस्थ अतिथि विद्वान कृष्ण कुमार पटेल को अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा द्वारा पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई है। उन्होंने अपना शोध कार्य पिछड़े वर्ग की महिलाओं के सशक्तिकरण में शासकीय योजनाओं का योगदान एक समाजशास्त्रीय विश्लेषण (सीधी जिले के विशेष संदर्भ में) पूर्ण किया। यह शोध सेवानिवृत्त प्राध्यापक एसजीएस कॉलेज सीधी डॉ.शेषमणि मिश्रा के निर्देशन में पूर्ण किया गया।
कलश यात्रा के साथ रूद्र महायज्ञ एवं भागवत कथा का शुभारंभ
सीधी . स्थानीय शहर के गायत्री मंदिर परिषर में शुक्रवार को रूद्र महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। कथा शुभारंभ के पहले शहर में कलश यात्रा निकाली गई। बताया गया कि सुबह 7 से 11 बजे तक 108 शिवलिंग का रुद्राभिषेक एवं पूजन प्रतिदिन किया जाएगा। वहीं अपरान्ह 3 बजे से श्रीमद् भागवत कथा शुरू होगी। समापन 18 जुलाई को एवं हवन पूजन के साथ होगा। 19 जुलाई को दोपहर 12 बजे से भंडारा का आयोजन होगा।