सीधी विधायक व सांसद की गुमशुदगी दर्ज कराने थाना पहुंचे ब्रह्मण महासभा के पदाधिकारी,पिवृ पक्ष में किया जाएगा सरकार का श्राद्ध।
सीधी विधायक व सांसद की गुमशुदगी दर्ज कराने थाना पहुंचे ब्रह्मण महासभा के पदाधिकारी,पिवृ पक्ष में किया जाएगा सरकार का श्राद्ध।
विराट वसुंधरा सीधी:-
अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं.कुलदीप भारद्वाज के नेतृत्व मेंं सिटी कोतवाली सीधी में विधायक सीधी व सांसद की गुमशुदगी की रिपोर्ट हेतु नगर निरीक्षक को आवेदन पत्र सौंपा गया।
उनका आरोप है कि जिले के बहुचर्चित प्रवेश शुक्ला तथाकथित पेशाब कांड में रासुका एवं बुल्डोजर कार्रवाई में सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ल एवं सांसद रीति पाठक के मूक हो जाने एवं क्षेत्र से विलुप्त हो जाने से ब्राह्मण समाज आहत है। स्थानीय विधायक से शायद कुछ अधिक नजदीकी होने अथवा किन्ही दबाव के कारण जिला इकाई के कई पदाधिकारियों की अनुपस्थिति से आहत राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप भारद्वाज ने पुजेरीलाल मिश्रा, राजबोहर द्विवेदी, प्रतीक शुक्ला, अमित द्विवेदी, राकेश द्विवेदी, रानू पांडेय आदि के साथ थाना कोतवाली की ओर प्रस्थान कर चुनावों के समय आम आदमी से अन्याय होने की स्थिति में उनके साथ खड़े होने एवं विधानसभा तथा संसद में भी किसी भी नागरिक के साथ अन्याय ना होने देने की शपथ लेने वाले विधायक एवं सांसद के जातिगत विद्वेष की भावना से प्रवेश शुक्ला एवं परिवार के साथ हुए अन्याय के समय साथ देना तो दूर उल्टे क्षेत्र से विलुप्त हो जाने के कारण जनप्रतिनिधियों की खोजबीन हेतु गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने हेतु आवेदन दिया।