Khandva News : फॉरेस्ट टीम को मिले तेंदुए के पगमार्क

0

Khandva News : सुरगांव निपानी क्षेत्र में गुरुवार रात के समय तेंदुआ या शेर जैसा कोई वन्यजीव ग्रामीणों द्वारा देखने के बाद शुक्रवार सुबह फॉरेस्ट की टीम मौका मुआयना करने क्षेत्र में पहुंची। इस दौरान फॉरेस्ट की टीम को तेंदुए के पगमार्क मिले हैं। इसके बाद फॉरेस्ट की टीम ने चिन्हित क्षेत्र और आसपास के सटे हुए नागचून सहित अन्य गांवों में मुनादी कराते हुए लोगों को क्षेत्र में अकेले ना घूमने के संबंध में सूचना और चेतावनी जारी की।

 

वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि नागचून तालाब से सटे हुए सुरगांव क्षेत्र में तालाब के आसपास तेंदुए का मूवमेंट पाया गया है, ऐसी स्थिति में कोई भी अकेले उक्त क्षेत्र में घूमने ना जाए। चार- पांच की संख्या में ही जाएं। साथ ही पशु चराने वाले लोगों को भी चेताया गया है की सावधानी रखते हुए उक्त क्षेत्र में जाएं। बता दें कि गुरुवार को रात के समय तेंदुआ या शेर जैसी कोई वन जीव देखने की सूचना के बाद सुरगांव क्षेत्र में हडक़ंप मच गया था, स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन और वन विभाग को इसकी सूचना दी थी वन विभाग की टीम क्षेत्र में लगातार दौरे कर वन्यजीव के बारे में जानकारी जुटा रही है।डिप्टी रेंजर सूर्यकांत तेनगुरिया ने कहा कि तेंदुआ या कोई अन्य वन्यजीव दिखाई देने पर वन विभाग को सूचना दें, सुरगांव निपानी और नागचून तालाब क्षेत्र जाने के दौरान सावधानी रखें।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.