Shahdol news, धरती का श्रृंगार करने उठे सैकडो हाथ, विधायक, कमिश्नर, कलेक्टर और नागरिकों ने मिलकर किया पौधरोपण।

Shahdol news, धरती का श्रृंगार करने उठे सैकडो हाथ, विधायक, कमिश्नर, कलेक्टर और नागरिकों ने मिलकर किया पौधरोपण।
शहडोल । धरती के श्रंृगार के लिए पुरानी बस्ती पंचगाव रोड़ शहडोल के स्वर्ग धाम में आज पौधरोपण के लिए सैकडो हाथ उठे। पौधरोपण में क्षेत्रीय विधायक श्रीमती मनीषा सिंह,कमिश्नर शहडोल संभाग श्री बीएस जामोद, कलेक्टर श्री तरूण भटनागर, अध्यक्ष नगरपालिका श्री घनश्याम जायसवाल, उपाध्यक्ष, नगरपालिका श्री प्रवीाण शर्मा, संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री अक्षत बुंदेला एवं गणमान्य नागरिकों ने पौधरोपण किया।
मध्यप्रदेश शासन के मंशा के अनुरूप एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत आयेाजित पौधरोपण कार्यक्रम में गणमान्य नागरिकों के सहयोग से कटहल, नीम, आम, आंवला के पौधों का रोपण किया गया। पौधरोपण कार्यक्रम में मीडियाकर्मी भी शामिल हुए।
गौरतलब है कि कलेक्टर श्री तरूण भटनागर के मार्गदर्शन में शहडेाल जिले में वृहद स्तर पर पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। जिसके तहत शहडोल जिले के सभी तहसीलों व ग्रामीण क्षेत्रों में खाली भूमि पर वृहद स्तर पर पौधरोपण किया जा रहा है। शहडेाल जिले में लगभग 19 लाख पौधो का रोपण एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत कर दिया गया है।