सीधी जिले में शराब के नशे में साथी ने की हत्या, नाबालिग सहित दो गिरफ्तार

सीधी जिले में शराब के नशे में साथी ने की हत्या, नाबालिग सहित दो गिरफ्तार।

-जमोड़ी थाना अंतर्गत सिरसी तेगवा के जंगल में ले जाकर गला दबाकर की गई हत्या।

विराट वसुंधरा सीधी:-
जमोड़ी थाना अंतर्गत हड़बड़ो गांव निवासी तीन लोग एक साथ बैठकर शराब का सेवन किए, शराब के नशे में मुर्गा खरीदने चल दिए, जहां एक युवक द्वारा जातिसूचक शब्द का प्रयोग किया, इसी विवाद को लेकर युवक की हत्या कर दी गई। इस अंधी हत्या का जमोड़ी थाना पुलिस खुलासा करते हुए आरोपियों को जेल भेज दिया।

 

बताया गया कि हड़बड़ो गांव निवासी हरिश्चंद पिता दधिबल साकेत, राजकुमार सिंह पिता पंजाब सिंह गोड़ (४४) तथा एक नाबालिक एक साथ बैठकर शराब का सेवन किए, इसके बाद मुर्गा खरीदने के लिए बाइक से बाजार चल दिए, मुर्गा खरीदकर उसे बनाने के लिए तीनों राजकुमार सिंह गोड़़ के घर जा रहे थे। इस दौरान हरिश्चंद जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया, जिससे नाराज होकर राजकुमार बाइक में सवार होकर सिरसी तेगवा के जंगल की ओर चल दिया, जहां जंगल पहुंचने पर राजकुमार व नाबालिक मिलकर गमछे से हरिश्चंद का गला दबाकर हत्या कर दी गई और शव को सड़क से करीब १०० मीटर दूरी पर जंगल में फेंक दिए। आरोपियों को भादवि की धारा ३०२ व २०१ के तहत हिरासत में लेकर न्यायालय प्रस्तुत किया गया जहां से जेल भेज दिया गया।

 

*खुलासा में ये पुलिसकर्मी रहे शामिल-*
इस अंधी हत्या का खुलासा करने व आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी जमोडी शेषमनि मिश्रा, प्रआरक्षक मोतीलाल सिंह, महाराणा सिंह,आरक्षक अभिषेक मिश्रा, सतीष तिवारी एवं वंशलाल सिंह आदि की भूमिका रही है।
००००००००००००००००

Exit mobile version