मध्य प्रदेशसिटी न्यूज

SATNA NEWS : प्रेमिका के उकसाने पर राकेश ने पत्नी और बच्चों को गड़ासे से मारा , पांच माह की गर्भवती थी संगीता,ट्रिपल मर्डर और सुसाइड केस पढ़े

सतना न्यूज़ . सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के नजीराबाद में मां-बेटों के ट्रिपल मर्डर और पिता की ट्रेन से कटकर आत्महत्या के सनसनीखेज मामले में पुलिस ने महिला के प्रेमी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक, कमलेश चौधरी 30 निवासी खम्हरिया थाना कोटर ने ऐसी स्थिति पैदा कर दी, जिससे परेशान होकर राकेश ने अपनी पत्नी संगीता और दो बच्चों की बेरहमी से हत्या कर दी. वह अक्सर फोन पर राकेश को भला-बुरा कहता था। आरोपी कमलेश संगीता की बड़ी बहन का जीजा है। पुलिस ने बताया कि जांच में यह तथ्य सामने आया कि राकेश चौधरी की पत्नी कमलेश चौधरी का कई वर्षों से विवाहेतर संबंध चल रहा था. इससे राकेश चौधरी काफी परेशान थे. कई बार कमलेश कहता था कि तुम पत्नी रखने लायक नहीं हो। तुम्हें तो तंदूर में डूब मरना चाहिए. इसके बाद राकेश की पत्नी को कमलेश भगा ले गया। जब उसकी पत्नी वापस आई तो राकेश ने कमलेश चौधरी से कहा कि यदि तुम संगीता को रखना चाहते हो तो मुझे तलाक देकर उससे शादी कर लो। मुझे सामाजिक अपमान मिल रहा है. तब कमलेश कहता था कि वह ऐसे ही भगा देगा। इस प्रकार वह सामाजिक एवं मानसिक रूप से परेशान होकर आत्महत्या करने के लिए प्रेरित हुआ। कमलेश की प्रताड़ना से तंग आकर राकेश ने अपनी पत्नी और बच्चों की हत्या कर दी और रेलवे लाइन पर जाकर आत्महत्या कर ली.

 

पांच माह की गर्भवती थी संगीता

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि जब संगीता चौधरी की हत्या हुई, तब वह करीब पांच माह की गर्भवती थी. इस बात की जानकारी मृतका के पति राकेश समेत ससुराल व मायके पक्ष को थी। शायद यही बात राकेश को परेशान कर गई, जिसके बाद उसने अपने परिवार के साथ खतरनाक खूनी खेल खेला। राकेश के भाई रमेश ने पुलिस को बताया कि राकेश 9 जुलाई की सुबह तिघरा आया था। वह काफी परेशान दिख रहे थे.

प्रेमी के खिलाप FIR लिखाने गई थी संगीता

 

जिस प्रेमी के लिए संगीता दो-तीन बार पति व एक बेटे को छोड़ चुकी थी वह उसी के खिलाफ दुष्कर्म की रिपोर्ट लिखाने पुलिस चौकी गई थी। मृत राकेश के परिजनों ने सुनीता का शिकायती आवेदन दिखाते हुए जब यह बात पुलिस अधिकारियों को बताई तो वे खुद हैरान रह गए। संगीता ने कटनी जिले की माधवनगर थाना की झिंझरी चौकी के नाम आवेदन बनवाया था। आवेदन में लिखा था कि कमलेश ने फरवरी में तिघरा मेला में उसके साथ दुष्कर्म किया था। इसके चलते उसका गर्भ ठहर गया है। वह चार माह के गर्भ से है। पहली बार जब कमलेश के साथ भागी थी, तो घर से ढाई लाख रुपए के जेवर लाई थी, जिसे कमलेश ने रख लिया है। पुलिस ने चौकी से सम्पर्क किया तो पता चला कि संगीता ने वहां शिकायत दर्ज नहीं कराई थी। शिकायती आवेदन में संगीता के दस्तखत हैं। पुलिस ने बताया कि कमलेश शादी से मुकर रहा था तो उस पर दबाव बनाने संगीता ने पुलिस में शिकायत का आवेदन बनवा लिया था।

 

गड़ासे से किए थे तीनों कत्ल, तीसरे दिन कुएं में मिला हथियार

 

राकेश ने धारदार गड़ासे से पत्नी व बेटों को मौत के घाट उतारा था। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने तीसरे दिन कुएं से हथियार बरामद कर लिया। तीन दिन तक पानी में पड़े रहने से गड़ासे पर खून के निशान नहीं मिले। सीसीटीवी फुटेज से पता चला था कि कमरे से निकल कर राकेश हाथ में कुछ लेकर कुएं तरफ गया था। जब लौटा तो हाथ खाली था। पुलिस उसी दिन से मोटर लगाकर कुएं को खाली कर रही थी। शुक्रवार को कुएं का पानी खाली होने पर दो गोताखोरों को नीचे उतारा गया। दस मिनट बाद गड़ासा मिट्टी में दबा मिला।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button