मध्य प्रदेश

4 घंटे तक जिगना चौराहे जिला सतना पर किसानों ने किया आंदोलन।

4 घंटे तक जिगना चौराहे जिला सतना पर किसानों ने किया आंदोलन।

मामला अरगट खरीदी केंद्र की क्रय एजेंसी द्वारा किसानों को भुगतान न दिए जाने का रामनगर के जिगना मे लगे जाम को थाना प्रभारी संतोष तिवारी और नायब तहसीलदार रोशन रावत और ललित धार्वे के आश्वासन पर किसानों ने खोला जाम बहाल हुआ यातायात।

विराट वसुंधरा/ सतना

विकासखंड रामनगर की गेहूं खरीदी केंद्र अरगट की क्रय एजेंसी द्वारा आधा सैकड़ा किसानों से गेहूं खरीद कर उन्हें उनकी फसल का भुगतान न दिए जाने से नाराज किसानों ने अंततः आंदोलन की राह अख्तियार कर ली।

 

गेहूं खरीदी केंद्र अरगट से 50 किलोमीटर दूर के ग्राम सुलखमा के महिला स्व सहायता समूह को क्रय एजेंसी बनाकर गेहूं खरीदी का दायित्व सौंपा गया, बेचारे किसानों को क्या मालूम की यह समूह खरीद के बहाने डकैती डालने आया है बेचारे किसानों ने अपनी 6 महीने की मेहनत की कमाई के गेहूं को उक्त खरीदी केंद्र में गेहूं दिया किंतु उक्त समूह के कर्ताधर्ताओं ने स्व सहायता समूह की बेचारी , गरीब अशिक्षित महिलाओं के नाम पर समूह का संचालन कर रहे संचालनकर्ताओं ने भारी गोलमाल करते हुए खरीद किए गए गेहूं की प्रविष्टियां किन्हीं दूसरे किसानों के नाम करते हुए लगभग आधा सैकड़ा किसानों का गेहूं कीमत 52 लाख 42 हजार 368 रुपए का गोलमाल कर दिया।

 

लुटे-पिटे किसानों को इस बात की भनक तब लगी जब दीर्घ अवधि तक उनके गेहूं का पैसा उनके खातों में नहीं आया। इधर उक्त फसल की बुबाई से लेकर कटाई गहाई खाद बीज समेत सिंचाई का खर्च उनके सर पर चढ़ा था अब वसूली खर्चा दबाव पड़ने पर बेचारे किसान इधर-उधर पता शाजी कर थक गए तब उन्होंने एसडीम रामनगर डॉक्टर आरती सिंह को अपनी फरियाद सुना कर पैसा दिलाए जाने की मांग की । एसडीएम मैडम रामनगर ने मामले को आगे बढ़ाया और आंदोलन रत किसानों को समझाइए देकर कुछ दिनों का इंतजार करने को कहा किंतु बेचारे किसान एक तो वैसे भी कर्ज से लदे थे दूजे अब बच्चों की पढ़ाई लिखाई फीस का दबाव पड़ने पर किसान व्याकुल हो गए और उन्होंने अपने 52 लाख 42 हजार 368 रुपये पाने आंदोलन की राह पर चल पड़े।

 

झमाझम बारिश में भयंकर भी आंदोलन रत रहे ग्रामीण।

पूर्व घोषित आंदोलन एवं वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई सूचना के अनुसार जिगना चौराहे पर पीड़ित किसानों समेत उनके समर्थन में मौजूद रहे हजारों किसान झमाझम बारिश में भीगते रहे किंतु आंदोलन स्थल से नहीं हटे, इस बीच बारिश के थमते ही तहसीलदार ललित धार्वे,तहसीलदार रोशन लाल रावत रामनगर थाना प्रभारी रामनगर संतोष तिवारी नें आंदोलनकारी किसानों के बीच कानून व्यवस्था संभाले जाने का मोर्चा संभाला और किसानों को समझाइए दी की पूरा प्रशासन सक्रिय है पैसे दिलाए जाने को लेकर अतएव आप लोग थोड़ा धैर्य रखें आपके हक् का पूरा पैसा आपको मिलेगा, यह हम वायदा कर सकते हैं, किंतु कब मिलेगा निश्चित तिथि व दिनांक नहीं बता सकते तब किसानों ने आंदोलन समाप्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button