MP news नहीं मिला खर्चा वर्चा तो पटवारी मैडम हो गईं नाराज बोलीं जाओ मुख्यमंत्री से करवा लो जमीन का सीमांकन वीडियो हुआ वायरल।
मध्यप्रदेश में राजस्व विभाग जैसी रिश्वतखोरी सायद ही किसी विभाग में हो आए दिन लोकायुक्त पुलिस द्वारा रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा जा रहा है लेकिन रिश्वतखोरी रूकने का नाम नहीं ले रही सरकार कहती है कि बिना रिश्वत काम होगा और कर्मचारी कहते हैं कि रिश्वत नहीं तो काम नहीं एक ऐसा ही मामला मध्यप्रदेश के मैहर जिले से सामने आया है जहां महिला पटवारी द्वारा जमीन के सीमांकन न करने की वजह खर्चा आवेदक द्वारा नहीं दिया गया तो पटवारी ने काम लटकवा दिया पीड़ित फरियादी ने इस मामले की शिकायत मैहर एसडीएम से की है इस शिकायत पत्र में लिखा गया है कि,,
श्रीमान् अनुविभागीय अधिकारी महोदय,
मैहर जिला मैहर म०प्र०।
विषय:- कन्हवारा हल्का पटवारी पर उचित कार्यवाही किये जाने बावत्।
महोदय,
सविनम्र निवेदन है कि मैं प्रार्थी किस्मत लाल साहू पिता स्व० राममन साहू उम्र- 42 साल निवासी- ग्राम कन्हवारा पोस्ट इटमा तहसील मैहर जिला मैहर म०प्र० का निवासी हूँ यह कि मेरे द्वारा दिनांक 10/06/2024 को वृत्त अमदरा में ग्राम कन्हवारा
सीमांकन हेतु आवेदन लगाया गया था जिसका आरजी न0 796/3 व 550/3 कुल किता 02 जिसका आवेदन क्रमांक 0112380702032 A.P.P.- 21351525 और दूसरा
आवेदन क्रमांक 0112380702032 A.P.P.- 21351284 व पिछला आवेदन क्रमांक RS/429/0736/12593/2023 सीमांकन का आवेदन दिया गया था।
लेकिन पटवारी द्वारा सीमांकन करने में मानाकनी करते हुए सीमांकन को टाल देते है और सीमांकन की कोई भी कार्यवाही पटवारी द्वारा नही की जाती है तथा हल्का पटवारी के द्वारा प्रार्थी से पैसो की मांग की जाती है पटवारी द्वारा यह कहा जाता है कि जब हमे पैसा मिलेगा तब हम सीमांकन की कार्यवही करेगें और प्रार्थी द्वारा सीमांकन करने के लिए बार बार अनुरोध करने पर पटवारी प्रार्थी की बात को टाल देते है। पटवारी द्वारा बोला जाता है कि बरसात आ गई है किसी भी प्रकार का सीमांकन नही करेगा। आपको जो करना हो कर लो यदि सीमांकन सही समय पर नही किया गया तो प्रार्थी को काफी समस्या का सामना करना पड सकता है। सीमांकन नही होने के कारण हमने हेल्प लाइन न० 181 में किया गया था जिसकी पावती मेरे पास है जैसे ही पटवारी को पता चता की 181 में शिकायत किया है तो तरह-तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग कर रही है और सी०एम० शिकायत से भड़की हुई है और कहती है कि तुम्हारा सी०एम को बलाओ सीमांकन सी0एम की करेगे और गाली गलौज कर रही है। प्रार्थी को माँ की गाली दे रही है जिसका वीडिओ प्रार्थी के पास मौजूद है। और अपने शब्द में कहती है कि अच्छे अच्छे का गूदा निकाल देती हूँ। ऐसा पटवारी लता तिवारी द्वारा कहा जाता है।