MP news, लुटेरे ठेकेदार चला रहे अंग्रेजों जैसी हुकूमत, इस वाइरल वीडियो का पुलिस ही नहीं CM को लेना चाहिए संज्ञान।

MP news, लुटेरे ठेकेदार चला रहे अंग्रेजों जैसी हुकूमत, इस वाइरल वीडियो का पुलिस ही नहीं CM को लेना चाहिए संज्ञान।
मध्य प्रदेश में टोल नाकों पर मारपीट की घटनाएं होना आम बात हो गई है कुछ घटनाएं कमरे में कैद हो जाती है तो मीडिया की सुर्खियां बन जाती है लेकिन जिन घटनाओं को जनता कमरे में कैद नहीं कर पाती वह घटनाएं टोल नाकों में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद होने के बाद भी दफ़न हो जाती है जिस तरह से टोल नाको पर आम जनता के साथ गलत बर्ताव ही नहीं बल्कि लाठी डंडे बरसा दिए जाते हैं यह कहने के लिए काफी है कि अभी भी आजाद भारत देश में पूंजी पतियों ठेकेदारों द्वारा मानवता को भूल इंसानों की जानवरों जैसी पिटाई करने से नहीं चूकते टोल नाको पर इसके लिए बाकायदा कंपनियों द्वारा बाउंसर रखे जाते हैं जो एक इशारे पर यमराज का रूप धारण कर लेते हैं यह बात अलग है कि कभी-कभी उनके साथ उल्टा भी हो जाता है जब सामने वाले कुछ मजबूत होते हैं तो टोल नाका के कर्मचारियों की भी कुटाई हो जाती है।
जिंदगी भर सदमे और डर के साए में रहेगा परिवार।
आज जो वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है वह कथित रूप से नरसिंहपुर जिले की बमोरी महमदपुर लखनादोन टोल प्लाजा का बताया जा रहा है जहां बीते शनिवार की शाम छिंदवाड़ा से कुछ लोग कार में सवार होकर जबलपुर शादी पार्टी समारोह में शामिल होकर वापस लौट रहे थे और उनके साथ मारपीट की घटना हो गई जिनके साथ मारपीट हुई है कार में अपने पूरे परिवार को लेकर लौट रहे थें किसी बात पर कहां सुनी हुई और टोल नाका के कर्मचारियों ने कार सवार व्यक्ति को उसके परिवार के सामने ही तालिबानी सजा दे डाली जरा सोचिए कि जिसके बीवी बच्चे सामने हो उस दौरान ऐसी घटना घटित हुई तो परिवार पर क्या गुजरी होगी मारपीट की चोट का घाव कुछ दिनों में दवाइयां खाने से ठीक हो जाएगा लेकिन जिस घटना को पूरे परिवार ने देखा है वह घटना हमेशा उनके दिल दिमाग चलती रहेगी और पूरा परिवार जिंदगी भर सदमे और डर के साए में रहेगा कि उनके साथ फिर कहीं ऐसी घटना ना घटित हो जाए, देखा जाए तो यह घटना सरकार की कानून व्यवस्था के लिए बड़ी चुनौती है की शासन प्रशासन के नियम कानून से ऊपर टोल नाका वाले खुद को समझते हैं।
रुपए के लिए जानमारी कर सकते हैं टोल वाले।
नरसिंहपुर जिले की बमोरी महमदपुर लखनादोन टोल प्लाजा में पैसे के लेनदेन में हुए विवाद में कार सवार व्यक्ति को टोल नाका के गुण्डों द्वारा कार से घसीट कर पीटते हुए एक कमरे में ले जाया गया और वहां जमकर लाठी डंडे लात घूसों से पीटा गया इस घटना से सवाल यह उठता है कि क्या ठेकेदार इतने बेरहम हैं कि सौ पचास रुपए के लिए किसी की जान ले लें इस तरह की मारपीट की घटनाओं में अगर दूसरी तरफ से भी जवाब दिया जाता है तो जाहिर सी बात है की जानमारी भी हो सकती थी नरसिंहपुर जिले की यह घटना कोई पहली घटना नहीं है इससे पहले भी कई बार मध्य प्रदेश के लगभग सभी जिलों में नेशनल हाईवे सड़कों में बने टोल नाकों में ऐसी घटनाएं होना आम बात है अगर घटना का वीडियो बन गया तो चर्चा में आ गया नहीं तो वहीं पर इस घटना को दफन कर दिया जाता।
ऐसी घटनाओं को सीएम लें संज्ञान।
टोल नाका में हुई घटना का वीडियो वायरल होने पर नरसिंहपुर जिले के एसपी ने घटना को संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं वहीं पीड़ित परिवार के लोगों द्वारा रविवार को पुलिस अधीक्षक से शिकायत भी की गई है हालांकि इस मारपीट को भी पुलिस सामान्य तरीके से लगी और मामला दर्ज करके खाना पूर्ति कर देगी क्योंकि जिस टोल प्लाजा में इस तरह की घटनाएं होती हैं वहां की स्थानीय थाना पुलिस टोल नाकों की उंगली के इशारे पर चलने वाले होते हैं यह कहने में हमें जरा भी गुरेज नहीं है कि सरकार के मंत्री जिस तरह से विकास के रूप में हाईवे सड़कों के कसीदे गढ़ते हैं वहां इस तरह से घटनाएं हो रही है यह काफी शर्मनाक है क्या इन घटनाओं का मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री या प्रदेश के अन्य मंत्रियों को जानकारी नहीं हो रही है और अगर हो रही है तो उनको ऐसे बेलगाम टोल नाकों पर कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए ऐसी घटनाएं सामने आने पर उनका ठेका निरस्त कर जेल में ठूसना चाहिए क्योंकि जिस जनता के साथ यह हो रहा है वही जनता सरकार को टैक्स देती है और उसी जनता के पैसे से ऐसे ठेकेदार धनी हो रहे हैं।