Shahdol news, मरीज के वेश में डी.एच.ओ. पहुंचे क्लीनिक, दवाई और उपकरण की जप्त।
शहडोल । इस समय जितनी जितनी गति से लोगों में रोग बढ़ रहा है इस गति से निजी क्लीनिक और मेडिकल स्टोर भी हर जगह संचालित हो रहे हैं देखा जाए तो वेद रूप से मेडिकल स्टोर के अनुपात में कई गुना ज्यादा अवैध क्लीनिक और मेडिकल स्टोर शहडोल जिले में संचालित है शहडोल कलेक्टर तरुण भटनागर के मार्गदर्शन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ए.के. लाल के निर्देशन में जिला स्वास्थ्य अधिकारी क्रमांक-1 डॉक्टर आर के शुक्ला ने अवैध क्लिनिक और मेडिकल स्टोर को पकड़ने ऐसी नीति अपनाई की उनके बिछाए जाल में अवैध क्लिनिक और अवैध मेडिकल स्टोर फंस गए।
डीएचओ मरीज के वेश में जनपद पंचायत सोहागपुर के ग्राम सिंहपुर में संचालित सॉई मेडिकल स्टोर एवं पड़मानिया कला में आरोग्य हेल्थ क्लीनिक का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान रूजोपउपचार टीम द्वारा अवैध रूप से संचालित सॉई मेडिकल स्टोर एवं पड़मानिया कला में आरोग्य हेल्थ क्लिनिक से दवाईयां एवं उपकरण जप्त किया गया।
गौरतलब है कि जिला प्रशासन शहडोल द्वारा इन दोनों अभियान चलाकर जिले भर में संचालित अवैध क्लीनिक, छोलाछाप डॉक्टरों के विरूद्व लगातार छापामार कर कार्यवाही की जा रही है।