Shahdol news, भू माफिया से परेशान आदिवासी परिवार की सुनो सरकार।
विराट वसुंधरा/ अरुण तिवारी
शहडोल। मध्यप्रदेश सरकार चाहे लाख दावे करे कि आदिवासियों के हित में कार्य कर रहे लेकिन आज भी अपना हक पाने के लिए आदिवासी दर दर भटक रहे हैं इसके पीछे का कारण बन यह है कि शासन की मंशा अनुरूप राजस्व विभाग के प्रशासनिक अधिकारी आदिवासियों की आवाज सुनने की जगह भू माफिया के सामने नतमस्तक हैं ऐसा ही एक मामला ब्यौहारी क्षेत्र से सामने आया है जहां एक आदिवासी परिवार आम रास्ता खुलवाने के लिए तहसील कार्यालय का चक्कर लगा रहा है पीड़ित फरियादी ने बताया कि वह ब्यौहारी विकास खंड के ग्राम पंचायत खामडाड का निवासी है जो बीते दो वर्ष पहले खसरा नंबर 135 रकवा 01340 आर ए जमीन माकान कुआं सहित सभयराज सिंह निवासी भोलहरा ने दो वर्ष पहले खरीदा जो नक्से अनुसार रीवा रोड से लगी हुई है उक्त शासकीय जमीन और सड़क के बीच भू माफिया द्वारा पक्का मकान निर्माण कराया जा रहा है जिसके कारण आम रास्ता अवरुद्ध हो गया है।
पीड़ित आदिवासी परिवार ने बताया कि आम रास्ता भू माफिया व्दारा बंद कर दिया गया है खसरा नंबर 136जिसमे रीवा शहडोल राज्यमार्ग के पचासा में भू माफिया जीतेन्द्र गुप्ता पिता पुरुषोत्तम गुप्ता, रामकृष्ण गुप्ता रामपाल यादव,राजराम कुशवाहा, दिनेश यादव खामडाड ब्योहारी में अवैध शासकीय सड़क किनारे पचासा में माकान का निर्माण कार्य कराया जा रहा है।
भू माफिया द्वारा किए गए अतिक्रमण के कारण सड़क से लगी आदिवासी परिवार के घर का आम रास्ता बंद हो गया जिसकी शिकायत तहसीलदार ब्योहारी से की गई है परन्तु खेद की बात है कि इस आदिवासी परिवार के घर का आम रास्ता आज तक नहीं खुलवाने के कारण दूसरे के माकान में रहने के लिए मजबूर हैं इस आदिवासी परिवार ने न्याय प्रिय जिलाधीश शहडोल से मांग की है जल्द से जल्द भू माफिया पर अतिक्रमण हटाया जाकर रास्ता खुलवाया जाय जिससे आदिवासी परिवार अपने माकान में निवास कर सके।