SATNA NEWS : चोर शटर काटकर दुकान में घुसा, सिगरेट जलाई और सामान लेकर फरार हो गया
सतना . आधे घंटे की मशक्कत के बाद शटर काटकर दुकान के अंदर घुसे चोर ने सबसे पहले एक सिगरेट चुराई फिर वहीं इत्मीनान से बैठकर कश लगाए। सिगरेट खत्म होने के बाद चोर ने पैर से मसल कर बुझाया फिर दुकान में रखा कैश व सामान लेकर भाग गया। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस अधिकारी भी हैरान हैं कि ऐसा चोर पहली बार देखा, जिसे सामान चुराकर भागने की कोई जल्दबाजी नहीं है।
चोरी की यह वारदात मैहर जिले के नादन देहात थाना इलाके में हाइवे से लगे कंचनपुर गांव की है। यहां संदीप पटेल कियोस्क सेंटर के साथ किराने की दुकान चलाता है। रविवार रात घुसे चोर ने 25 हजार कैश, एक लैपटॉप, प्रिंटर व किराना सामान पार कर दिया। सुबह कियोस्क संचालक जब दुकान पहुंचा तब घटना का पता चला। पीड़ित की शिकायत पर थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की है।
शातिर चोर है संदेही
सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने चोर को चिह्नित कर लिया है। आरोपी अमरपाटन थाना इलाके का शातिर चोर है जो गिरोह बनाकर चोरियां करता है। पुलिस ने बताया कि कियोस्क में चोरी करने वाला संदेही प्रिंस के रूप में चिह्नित हुआ है। ऐसा लगता है कि चोरी में उसके साथ दो-तीन बदमाश और शामिल थे। प्रिंस दुकान के अंदर घुसा था बाकी बाहर से नजर रखे हुए थे। थाना प्रभारी अभिषेक सिंह परिहार ने बताया कि संदेहियों को दबोचने के लिए उनके संभावित अड्डों में दबिश दी जा रही है।