Shahdol news, अनुसूचित जाति के बेरोजगारों को स्वयं का रोजगार स्थापित करने सरकार की ये हैं योजनाएं।
शहडोल। जिला अन्त्यावसायी सहकारी विकास समिति शहडोल ने जानकारी दी है कि मध्य प्रदेश राज्य सहकारी अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम भोपाल द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग के बेरोजगारों को स्वयं का रोजगार स्थापित करने के लिए स्वरोजगार योजनाएं संचालित है। शहडोल जिले में इन योजनाओं का क्रियान्वयन जिला अन्त्यावसायी सहकारी विकास समिति द्वारा किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार संत रविदास स्वरोजगार योजना अंतर्गत आवेदक कक्षा 8 वी पास हो, अनुसूचित जाति वर्ग का हो एवं आयु 18 से 45 वर्ष के बीच हो। योजना के तहत् रू0 1 लाख से 50 लाख तक उद्योग इकाई के लिए तथा सेवा एवं खुदरा व्यवसाय की परियोजना हेतु रू0 1 लाख से 25 लाख तक का ऋण बैंक के माध्यम से दिया जावेगा। परियोजना लागत पर मध्य प्रदेश शासन द्वारा 5 प्रतिशत ब्याज अनुदान एवं नियमानुसार CGTMSE गारंटी फीस दी जावेगी।
इसी प्रकार डॉ० भीमराव अम्बेडकर आर्थिक कल्याण योजना अंतर्गत 18 से 55 वर्ष तक की आयु के अनुसूचित जाति वर्ष के बेरोजगारी को रू0 10 हजार से रू0 1 लाख तक का उद्योग, सेवा एवं खुदरा व्यवसाय के लिए ऋण बैंक के माध्यम से दिया जावेगा। योजना के तहत् आवेदक को परियोजना लागत पर 7 प्रतिशत ब्याज अनुवराज दिया जायेगा।
इसी प्रकार सावित्री बाई फुले स्व-सहायता समूह योजना अंतर्गत अनसूचित जाति वर्ग की महिलाओं के स्व-सहायता समूह के प्रत्येक सदस्य को स्वरोजगार हेतु अधिकतम रू. 2.00 लाख तक ऋण बैंको के माध्यम से दिया जाता है। श्व-सहायता समूह के प्रत्येक सदस्य को अधिकतम रु. 10,000/- अनुदान विभाग द्वारा प्रदान किया जावेगा। इस योजना के तहत् प्रत्येक महिला अनुसूचित जाति वर्ग से होना चाहिये (सक्षम अधिकारी का जाति प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करें), महिला सदस्य की आयु 18 से 55 वर्ष के मध्य होनी चाहिये, समुह के सदस्य की वार्षिक आय शहरी क्षेत्र के लिए रू. 55,000/- एवं ग्रामीण क्षेत्र के लिए रू. 40,000/- से अधिक नही होनी चाहिये अथवा गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाली महिला सदस्य इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकती है।
उपरोक्त योजनाजों की विस्तृत जानकारी के लिए टेक्निकल स्कूल बिल्डिंग शहडोल में संचालित जिला अन्त्यावसायी सहकारी विकास समिति शहडोल के कार्यालय में सम्पर्क कर सकते है अथवा मोबाइल नम्बर 9424955173 पर चर्चा कर जानकारी प्राप्त कर सकते है।