Shahdol news, सोन नदी में पलटा शराब लोड ट्रक राहत बचाव करने की जगह ग्रामीणों ने मचा दी लूट।

Shahdol news, सोन नदी में पलटा शराब लोड ट्रक राहत बचाव करने की जगह ग्रामीणों ने मचा दी लूट।

मध्यप्रदेश के शहडोल जिला मुख्यालय से लगभग 40 किलोमीटर दूर शहडोल से ब्यौहारी की तरफ जाने वाली स्टेट हाईवे की सड़क पर एक दुर्घटना घटित हुई है जहां गोहपारू स्थित सोन नदी में बनी पुल से निकल रहा एक शराब से लदा मिनी ट्रक नदी में पलट गया ट्रक के पलटने से नदी में शराब की बोतल बिखर गईं जैसे ही आसपास के लोगों ने घटना को देखा तो लोगों की भीड़ झुकने लगी और इस भीड़ ने शराब लूटना शुरू कर दिया इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच विवेचना शुरू कर दी है।

यहां हुई घटना।

शहडोल जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर गोहपारू थाना अंतर्गत दियापीपर हाईवे सड़क में सोन नदी पर बने पुल से बीते दिन गुजर रहा एक मिनी ट्रक जिसमें शराब लदी थी पुल के ऊपर से ट्रक गुजर रहा था और नदी के किनारे ही नियंत्रण खोकर नदी के किनारे पुल से नीचे जा गिरा और ट्रक में लदी शराब की बोतले बिखर गईं इस घटना को लोगों ने जैसे ही देखा मौके पर पहुंचने लगे और देखते ही देखे काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई इस दौरान ग्रामीणों में शराब लूटने की होड़ लग गई इसी बीच किसी ने घटना की जानकारी पुलिस को दी मौके पर जैसे ही पुलिस पहुंची शराब लूटने वाले लोग वहां से फरार हो गए।

राहत बचाव करने की जगह ग्रामीणों ने शुरू कर दी लूट।

अक्सर देखा जाता है कि जब कोई दुर्घटना होती है तो लोगों द्वारा राहत बचाव किया जाता है शासन प्रशासन को घटना की सूचना देकर पीड़ित लोगों की जान माल की रक्षा के लिए राहत बचाव किया जाता है लेकिन यहां का नजारा कुछ और ही था लोगों ने देखा कि ट्रक में सवार लोग घायल हुए हैं उन्हें बचाना और उनके सामान को सुरक्षित रखना तो दूर की बात है लोगों ने शराब की बोतले लूटना शुरू कर दिया हालांकि इस घटना में ट्रक चालक को मामूली छोट आई है लेकिन ग्रामीणों की हरकत से उसे और अधिक तकलीफ हुई हालांकि मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने शराब की बोतलें लूटने का विरोध किया था और घटना की सूचना पुलिस को दी थी जब मौके पर पुलिस पहुंची तो शराब लूटने वाले लोग भाग निकले।

क्या कहती है पुलिस।

शहडोल मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर गोहपारु स्थित सोन नदी के पल में हुई इस घटना को लेकर गोबर उठाना प्रभारी विजय सिंह अहिरवार द्वारा बताया गया कि शराब लोडेड 1 मिनट रंग शहडोल से व्यवहारी की तरफ जा रहा था सोन नदी में पलटने की जानकारी हुई घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है घटना की जांच विवेचना की जा रही है।

Exit mobile version