Maihar news, जिला बनने के बाद भी व्यवस्था जस की तस नगर पालिका की उदासीनता के चलते जनता परेशान।

0

Maihar news, जिला बनने के बाद भी व्यवस्था जस की तस नगर पालिका की उदासीनता के चलते जनता परेशान।

 

मध्यप्रदेश का नवगठित जिला मैहर बनने के बाद भी व्यवस्था और विकास में सुधर नजर नहीं आ रहा मैहर स्थित गल्ला मंडी व्यापारियों की स्थिति देखकर तो यही लगता है मंडी में फुटकर विक्रेताओं दुकानदारों को कोई भी सुविधाएं नही है ना तो छावनी है और ना पानी पीने की व्यवस्था है, बरसात का मौसम चल रहा और पानी बरसने से व्यापारियों का पूरा अनाज भींग जाता है देखा जाए तो गल्लामंडी के अन्दर छोटे-छोटे और फुटकर व्यापारी हैं जो अव्यवस्थाओं के चलते काफी परेशान नजर आते हैं।

यहां वार्ड नंबर 17 मैहर कटरा बाजार जो मेन मार्केट है यहां पुरानी गल्लामंडी है यही गल्ला मंडी के समीप 70 साल पुराना भगवान राम जानकी मैया मंदिर भी है मंदिर के ठीक बगल से सुलभ कंपलेक्स बना है जो नगर पालिका द्वारा बनवाया गया है जिससे मंदिर के आसपास गंदगी का माहौल बना हुआ है सुलभ शौचालय का गंदा पानी जमा रहता है यहां के लोगों ने कहा की मंडी क्षेत्र में सभी व्यवस्थाएं बेहतर बनाई जाए और मंदिर की बगल से निकल गई सुलभ शौचालय की नली को दूसरी तरफ से निकाला जाए जिससे मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को गंदगी से मुक्ति मिल सके।

लोगों ने बताया कि नगर पालिका के अध्यक्ष और पार्षद की मनमानी के चलते मंडी की व्यवस्थाएं अभी तक सही नहीं की गई है जिसके कारण व्यापारियों को नुकसान हो रहा है जबकि जिला बनने की बाद मैहर में विकास कार्य और बेहतर तेज गति से किया जाना चाहिए।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.