मध्य प्रदेश

Shahdol news, बाढ़ आपदा की रोकथाम व बचाव के लिए सर्तक रहें अधिकारी: कलेक्टर

Shahdol news, बाढ़ आपदा की रोकथाम व बचाव के लिए सर्तक रहें अधिकारी: कलेक्टर।

बाढ़ वाले इलाकों में जनमानस जाने से बचे, बाढ़-ग्रस्त क्षेत्रों से रहें परिचित-कलेक्टर।

 

शहडोल । कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं तहसीलदारों व अन्य संबंधित अधिकारियों से कहा कि बाढ़ आपदा की रोकथाम व बचाव के लिए सर्तक रहें। उन्होंने कहा कि जिले में कहीं भी यदि बाढ़ या आपदा आदि की स्थिति बनती है, तो तत्परता से उसके रोकथाम व बचाव कार्य में जुट जाए। इसके लिए पंचायत स्तर तक के कर्मचारी व जिम्मेदार नागरिकों से समन्वय स्थापित करें और बाढ़ आपदा की बचाव व रोकथाम की दिशा में आवश्यक कार्यवाही करें।

बरसात को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर श्री तरूण भटनागर ने शहडोल जिले के नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि कि बरसात के समय बाढ़ वाले इलाके जैसे नदियां, नाले, पुल आदि में जाने से बचें। उन्होंने कहा कि सूचना के लिए रेडियो सुनना, टेलीविजन देखना,सजग रहें कि आकस्मिक बाढ़ भी आ सकती है। किसान मौसम ऐप का प्रयोग कर मौसम की भविष्यवाणी को जानें। आकस्मिक बाढ़ आने की कोई संभावना हो तो किसी ऊचें स्थान पर तुरंत चले जाएं, नदियों, नहरों, नालों, घाटियों तथा अचानक बाढ़-ग्रस्त होने वाले अन्य क्षेत्रों से परिचित रहे।

इन क्षेत्रों में बारिश के बादल या भारी बारिष जैसी किसी विशिष्ट चेतावनी के साथ या उसके बिना आकस्मिक बाढ़ आ सकती है, अपने घर की नालियों में बाढ़ के पानी को घुसने से रोकने के लिए मोरी की जालियों (सीवर ट्रैप्स) में “चेक वाल्व” लगाए। उन्होंने नागरिको से अपील करते हुए कहा कि बाढ़ वाले इलाकों में ड्राइविंग न करें तथा गीले हों अथवा पानी में खड़े हों तो बिजली के उपकरणों को नही छूंए।

बारिश में साफ़ पानी और शुद्ध भोज्य पदार्थ का ही प्रयोग करें। युवा तथा अन्य सभी जल भराव वाले स्थानों पर सेल्फी लेने, पिकनिक करने, नहाने, कपड़े धोने और मवेशी धोने आदि के कार्य न करें तथा इन स्थलों से दूर रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button