Shahdol news, कमिश्नर कार्यालय में आयोजित हुई जनसुनवाई संयुक्त आयुक्त ने सुनी लोगों की फरियाद।
Shahdol news, कमिश्नर कार्यालय में आयोजित हुई जनसुनवाई संयुक्त आयुक्त ने सुनी लोगों की फरियाद।
शहडोल । कमिश्नर कार्यालय के सभागार में आज साप्ताहिक जनसुनवाई आयेाजित की गई। जनसुनवाई में संयुक्त आयुक्त विकास श्री मगन सिंह कनेश ने शहडोल संभाग के दूर-दराज क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याएं एवं शिकायतें सुनी तथा निराकरण के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए। जनसुनवाई के दौरान शहडोल जिले के ग्राम पंचायत श्यामडीह निवासी मदन सिंह ने आवेदन देकर बताया कि कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय सोहागपुर की अधीक्षिका सुधा पटेल के पास मैंने पूर्व में छात्रावास का प्रवेश फार्म भरकर दे दिया था। उन्हीं के आश्वासन पर मैंने अपनी बच्ची कु०अंशिका सिंह को शासकीय कन्या उ.मा. विद्या. सोहागपुर जिला शहडोल में प्रवेश दिलाया था। छात्रावास से सम्बद्ध विद्यालय में प्रवेश दिलाने के पश्चात भी छात्रावास की अधीक्षिका श्रीमती सुधा पटेल द्वारा बिना तीन हजार रूपये लिये प्रवेश देने में असमर्थता जताई है। उन्होंने कहना था कि मेरे बच्ची को छात्रावास प्रवेश दिलाया जाएं। जिस पर संयुक्त आयुक्त विकास ने संबंधित विभाग के अधिकारी की ओर आवेदन प्रेषित कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
शहडोल जिले ग्राम गोडिनबूडा पोस्ट रेउसा निवासी भगवानिया सिंह एवं मायावती पांच ने आवेदन देकर बताया कि हम दोनों विगत कई वर्षाें से प्राथमिक पाठशाला गोडिनबूडा मे एमडीएम कार्यक्रम में सहायिका के पद पर कार्य करते आ रहे है। लेकिन वर्ष 2023 से अब तक का पारिश्रमिक का भुगतान नही किया गया है। उनका कहना था कि हमें सहायिका पद का मानदेय प्रदान किया जाए। जिस पर संयुक्त आयुक्त विकास ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शहडोल की ओर आवेदन प्रेषित कर मानदेय भुगतान करने के निर्देष दिए।
इसी प्रकार जनसुनवाई में शहडोल संभाग के दूर-दराज से आए अन्य लोंगो की भी सुनवाई की गई तथा निराकरण के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए गए। जनसुनवाई में उपायुक्त राजस्व श्रीमती मिनिषा पाण्डेय सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थें।