Rewa news, बोरवेल दुर्घटना मामले में जनपद सीईओ और सहायक यंत्री पर गिरी निलंबन की गाज।

0

Rewa news, बोरवेल दुर्घटना मामले में जनपद सीईओ और सहायक यंत्री पर गिरी निलंबन की गाज।

कमिश्नर ने लापरवाह सहायक यंत्री और जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को किया निलंबित।

रीवा 30 जुलाई 2024. गत दिवस सिंगरौली जिले में ग्राम कसर में बोरवेल में गिरने से तीन वर्षीय बालिका सौम्या की दु:खद मौत हो गई। इस मामले में प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर कमिश्नर बीएस जामोद ने लोकस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के सहायक यंत्री मोहनलाल पटेल उपखंड देवसर जिला सिंगरौली तथा जनपद पंचायत चितरंगी के तत्कालीन मुख्य कार्यपालन अधिकारी वर्तमान में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सिरमौर जिला रीवा हरिश्चंद्र द्विवेदी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिए हैं।

शासन द्वारा अनुपयोगी बोरवेल बंद करने के संबंध में दिए गए निर्देशों का पालन न करने तथा शासन को बिना तथ्यों का प्रमाणीकरण किया बोरवेल के संबंध में असत्य प्रमाण पत्र देने पर कमिश्नर ने यह कार्रवाई की है। निलंबन अवधि में श्री पटेल का मुख्यालय कार्यालय, कार्यपालन यंत्री, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग जिला सिंगरौली किया गया है, इसी प्रकार श्री द्विवेदी का मुख्यालय जिला पंचायत रीवा किया गया है। नियमानुसार इन दोनो को जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। यह कार्रवाई कलेक्टर सिंगरौली चंद्रशेखर शुक्ला के प्रतिवेदन के आधार पर की गई है।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.