MP NEWS : रेलवे गैंगमैन की ट्रेन की चपेट में आने से मौत, रात में ट्रेक पेट्रोलिंग की ड्यूटी पर तैनात था

0

नीमच। नीमच के रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार तडक़े करीब 3:35 बजे एक हादसा हो गया। इस हादसे में रेलवे के गैंगमैन की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। कर्मचारी रात्रि में पेट्रोलिंग कार्य पर तैनात था। इसी दौरान कोटा से मंदसौर की ओर जाने वाली सवारी गाड़ी से गैंगमेन टकरा गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई।

मृतक सतीश पिता छोटेलाल उम्र 50 वर्ष निवासी बघाना नीमच रेलवे स्टेशन पर 10 वर्षों को कार्यरत था। घटना के बाद सतीश को नीमच जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। शुक्रवार सुबह परिजनों की मौजूदगी में जिला चिकित्सालय मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

बताया जा रहा है कि रात्रि ड्यूटी के दौरान सतीश के साथ एक अन्य कर्मचारियों की भी ड्यूटी लगाई गई थी। फिलहाल सतीश के ट्रेन की चपेट में आने को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। क्योंकि रोजाना इसी कार्य करने वाला वह भी रेलवे स्टेशन पर कैसे ट्रेन की चपेट में आ गया। हादसे की असल वजह जांच के बाद ही पता चलेगी। वहीं जिला अस्पताल में मौजूद अधिकारियों ने मामले पर फिलहाल कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.