सिहावल एसडीएम की गाड़ी अनियंत्रित होकर रेही नदी में गिरी चुरहट से निजी कार मे सवार होकर एसडीएम जा रहे थे सिहावल।

0

सिहावल एसडीएम की गाड़ी अनियंत्रित होकर रेही नदी में गिरी चुरहट से निजी कार मे सवार होकर एसडीएम जा रहे थे सिहावल।

विराट वसुंधरा सीधी:-
सिहावल एसडीएम एसपी मिश्रा की गाड़ी सोमवार की रात करीब 9 बजे अनियंत्रित होकर रेही नदी में गिर गई। एसडीएम एसपी मिश्रा को सिर में गंभीर चोट लगी है,जबकि चालक बाल-बाल बच गया है। दोनों को निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है।

अस्पताल में मौजूद लोगों ने बताया कि एसडीएम मिश्रा अपनी कार से चुरहट से सिहावल की ओर जा रहे थे। रेही नदी के पास पहुंचते ही उनकी कार अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई। हादसे के वक्त एसडीएम मिश्रा और चालक ही कार में थे। ग्रामीणों को घटना की जानकारी तब लगी जब उन्होंने नदी में हूटर की आवाज सुनी। आनन-फानन में वे मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। कुछ दी देर में थाना प्रभारी कमर्जी भूपेश बैस अपने दल बल के साथ पहुंचे और एसडीएम व चालक को नदी से बाहर निकलवाया।

 

इसके बाद रास्ते से गुजर रहीं आम आदमी पार्टी की महिला नेत्री सीमा शर्मा के वाहन से दोनों को मिश्रा नर्सिंग होम सीधी भेजा गया। वहां उनका उपचार चल रहा है। बता दें कि जिले का यह वही घटनास्थल है जहां पूर्व में सिहावल तहसीलदार दीपेंद्र तिवारी का वाहन भी दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.