अवैध नशे मादक पदार्थों के विरुद्ध आबकारी विभाग जिला मऊगंज की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी।

0

अवैध नशे मादक पदार्थों के विरुद्ध आबकारी विभाग जिला मऊगंज की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी।

कलेक्टर और एसपी मऊगंज द्वारा आगामी चुनाव को दृष्टिगत रखते जिले में अवैध नशे के कारोबार पर कसी जा रही नकेल।

विराट वसुंधरा / सुखवंत मिश्रा
मऊगंज जिला गठन के बाद से प्रशासनिक गतिविधियां तेज हो गई हैं जिले में कलेक्टर और एसपी की पद स्थापना के बाद शासन प्रशासन द्वारा मऊगंज जिले को विकास के रास्ते और बेहतर बनाने की लगातार कोशिशें जारी है 2 महीने बाद विधानसभा चुनाव होने हैं ऐसे में आज सामाजिक तत्वों और अवैध नशा कारोबारी के विरुद्ध पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन सक्रिय है इसके लिए कलेक्टर मऊगंज अजय श्रीवास्तव द्वारा लगातार सभी विभागों की बैठक ली जा रही है और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए जा रहे हैं इसी कड़ी में
मऊगंज जिले मे आबकारी विभाग की टीम द्वारा आबकारी वृत्त मऊगंज में जगह कई जगह अवैध मदिरा की विरुद्ध कार्यवाही की गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मऊगंज जिले के ग्राम रजिगवॉ मे वीरेंद्र पटेल के रिहायशी मकान से 470 शीशी कोरेक्स तथा 2 किलो 750 ग्राम गांजा बरामद कर NDPS अधिनियम के तहत प्रकरण कायम कर आरोपी को जेल भेजा गया। जप्त की गई मादक सामग्री की अनुमानित कीमत 109900 रुपए है। जिले के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक मऊगंज द्वारा पूर्व में ही अवगत कराया गया था कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी प्रकार की वैधानिक गतिविधियों पर नकेल काशी जाएगी इसी क्रम में सहायक आयुक्त आबकारी ने जिले में अवैध मादक पदार्थ के विक्रय, परिवहन एवं संग्रह के विरूद्ध आबकारी विभाग की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

इस कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी लोकेश सिंह ठाकुर, आबकारी उपनिरीक्षक गोकुल प्रसाद मेघवाल, आरक्षक वेदप्रकाश तिवारी, अखिलेश शुक्ला, आशीष गुप्ता की सराहनीय भूमिका रही है।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.