Shahdol news, वृक्षारोपण कार्यक्रम: TLC ACADEMY की अनूठी पहल।

0

Shahdol news, वृक्षारोपण कार्यक्रम: TLC ACADEMY की अनूठी पहल।

रीवा रोड, कोनी के पास TLC ACADEMY के द्वारा एक विशेष वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में TLC ACADEMY के डायरेक्टर और समाजसेवी श्री विपिन जी के साथ-साथ TLC ACADEMY के विद्यार्थी ( रेवांश शुक्ला, रुद्र गुप्ता, हिमांशु सिंह, मांडवी सिंह, अमी कुशवाहा, अनुज कुशवाहा,राजवीर सिंह, दित्या सिंह, दर्पण गुप्ता, दीपांश यादव, दिव्यांश गुप्ता,आदित्य भदौरिया, किशन, शुभांश, आशी,आयुष, कान्हा ,लक्ष्मी,संगीता, रोशनी, शिवानी,हर्षिता,निशांत,रुद्र वर्मा) तथा अन्य प्रमुख सदस्य (समाज सेवी उमेश रजक, विवेक साहू,शशिकांत पटेल, नरेश कुशवाहा,मनोज भदौरिया, रविकांत वर्मा,मनोज अठनेरिया ,संजय कुशवाहा, प्रांशु कुशवाहा, सागर साहू) उपस्थित रहे।

TLC ACADEMY की यह पहल पर्यावरण संरक्षण और हरियाली बढ़ाने की दिशा में एक सराहनीय कदम है। वृक्षारोपण के इस महत्त्वपूर्ण अभियान से समाज में जागरूकता फैलाने और भविष्य की पीढ़ियों के लिए स्वच्छ वातावरण सुनिश्चित करने का संदेश दिया गया।

TLC ACADEMY: शिक्षा के साथ समाज के प्रति जिम्मेदारी।

इस कार्यक्रम की सफलता ने TLC ACADEMY के पर्यावरण संरक्षण के प्रति दृढ़ संकल्प को एक बार फिर से उजागर किया है। और सभी ने इस मुहिम में शामिल होकर प्रकृति को बचाने के इस प्रयास में अपना योगदान दिया है।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.