MP news, सावधान अगर त्यौहार में बिना टिकट रेल यात्रा करते हैं तो पहुंच सकते हैं हवालात।
MP news, सावधान अगर त्यौहार में घर आ रहे हैं तो बिना टिकट रेल यात्रा करने पर पहुंच सकते हैं हवालात।
त्योहारों को देखते हुए रेलवे ने चलाया विशेष टिकट जांच अभियान।
जबलपुर। जबलपुर रेल मंडल द्वारा यात्री गाडियों में टिकिट जाँच में उल्लेखनीय प्रगति हासिल की है। इसी तरह 15 अगस्त एवं त्योहारों में छुट्टी के कारण ट्रेन में भीड़ को देखते हुए एवं सुखद यात्रा को बनाए रखने के लिए मंडल रेल प्रबंधक श्री विवेक शील के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक डॉ. मधुर वर्मा के निर्देशन पर रेलवे ने विशेष संयुक्त टिकट जांच अभियान वाणिज्य विभाग एवं आरपीएफ द्वारा एक विशेष टिकट संयुक्त जांच अभियान चलाया जा रहा है जो आगामी दिनांक 13 अगस्त से 21 अगस्त 2024 तक जबलपुर मंडल के समस्त खंड में विशेष टिकट जांच अभियान चलाए जाने का प्रस्ताव पारित किया गया है जिसमें संबंधित स्टेशन के टिकट चेकिंग स्टाफ के द्वारा टिकट जांच कार्यवाही की जावेगी।
इस संबंध में सीनियर डीसीएम डॉक्टर मधुर वर्मा ने बताया कि जबलपुर से कटनी, जबलपुर से श्रीधाम, श्रीधाम से नरसिंहपुर, पिपरिया से नरसिंहपुर, कटनी से मैहर, रीवा से सतना, सतना से मैहर, कटनी मुंडवारा से दमोह, दमोह से सागर, सागर से खुरई एवं कटनी/ कटनी मुंडवारा/ कटनी साउथ से ब्यौहारी में विशेष टिकट चेकिंग अभियान जारी रहेगा जिसके लिए फील्ड स्टाफ को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
अतएव रेल प्रशासन ने यात्रियों से असुविधा से बचने के लिए अनुरोध किया है कि उचित टिकट लेकर ही रेलों में यात्रा करें, प्रतीक्षा सूची अथवा प्लेटफॉर्म टिकट लेकर यात्रा न करें। इसी तरह स्टेशन में प्लेटफॉर्म पर प्रवेश के लिए यात्रा टिकट या प्लेटफॉर्म टिकट होना आवश्यक है। यात्रा से पूर्व अपने ज्यादा सामान को बुक कराएं, ताकि यात्रा के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो एवं अपने सामान की देखभाल स्वयं करें।