Shahdol news, देश विभाजन की त्रासदी को युवा पीढ़ी पढ़े- मनीषा सिंह, विधायक
Shahdol news, देश विभाजन की त्रासदी को युवा पीढ़ी पढ़े- मनीषा सिंह, विधायक
आजादी हमें विरासत में नहीं, बलिदानों से मिली है-कलेक्टर।
विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस का किया गया आयोजन।
शहडोल । शहडोल नगर के मानस भवन में आज देश विभाजन के समय हुई त्रासदी एवं बलिदानों की स्मृति हेतु विभाजन विभीषिका स्मृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया विभाजन विभीषिका स्मृति कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक जयसिंहनगर श्रीमती मनीषा सिंह ने कहा कि हमारी आज की पीढ़ी को इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि आजादी हमें किस प्रकार मिली है, उन्हें यह भी जानकारी होनी चाहिए की आजादी कई सारे आंदोलनों एवं बलिदानों के बाद मिली है। उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को विभाजन के समय हुई परेशानियों, कठिनाइया एवं बलिदानों के इतिहास को पढ़ना चाहिए। विधायक श्री मनीषा सिंह ने कहा कि लाखों करोड़ों बलिदानों के बाद हम आज स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं। हमें पूरे हर्षोल्लास उमंग एवं उत्साह के साथ स्वतंत्रता दिवस को मनाना चाहिए तथा घर-घर तिरंगे झंडे को फहराना चाहिए तथा तिरंगे का सम्मान भी करना चाहिए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने कहा कि हम सभी स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं यह हमारे लिए बहुत ही गर्व की बात है। इस स्वतंत्र देश में हम पूरी तरह से बिना डरे एवं निश्चिंत होकर रह रहे हैं यह भी हमारे लिए बहुत ही सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि हमारी युवा पीढ़ी को यह ज्ञात होना चाहिए कि यह आजादी हमें विरासत में नहीं मिली है। यह आजादी हमें लाखों बलिदानों के बाद मिली है। हमें आजादी की लड़ाई में बलिदान हुए शहीदों को नहीं भूलना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारे देश की संस्कृति हमें आपस में खंडित नहीं होने दे रही है। यह संस्कृति भी हमारे पूर्वजों की देन है। उन्होंने कहा कि हम सब देशवासी एक दूसरे की मदद कर कंधे से कंधे मिलाकर चलें एवं देश को आगे ले जाने की ओर कार्य करें यही अमर शहीदों के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
इसी तरह विभाजन विभीषिका स्मृति कार्यक्रम को नगर पालिका अध्यक्ष श्री घनश्याम जायसवाल ने भी संबोधित किया।
आयोजित कार्यक्रम के दौरान विभाजन की त्रासदी का सामना करने वाले विभाजन समय के भुक्त भोगी आर के मल्होत्रा एवं डॉक्टर सच्चिदानंद के विभाजन पर हुई विशेष त्रासदी घटनाओं एवं कठिनाइयों के संबंध में हुई चर्चा का वीडियो क्लिप भी प्रदर्शित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री राजेश जैन, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री अरविंद शाह, उपायुक्त जनजाति कार्य विभाग श्रीमती ऊषा सिंह, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री मुद्रिका सिंह, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री अक्षत बुंदेला सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं काफी संख्या में छात्र-छात्राएं भी उपस्थित रहे।