BJP नेता ने नहा रही महिला के साथ बाउंड्री कूद कर की छेड़छाड़, मचा हड़कंप पुलिस ने मामला किया दर्ज।

0

BJP नेता ने नहा रही महिला के साथ बाउंड्री कूद कर की छेड़छाड़, मचा हड़कंप पुलिस ने मामला किया दर्ज।

हरितालिका तीज त्यौहार के दिन हुई घटना पड़ोसी महिला ने भाजपा नेता पर लगाया छेडख़ानी का आरोप

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा का दावा भाजपा सरकार में किया जाता है। वहीं उन्हीं के संगठन के लोग जब महिलाओं के साथ छेडख़ानी करते हैं तो कई सवाल खड़े होते हैं हालांकि इस घटना पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

 

घटना सीधी जिले के मझौली थाना क्षेत्र के नगर पंचायत मझौली के वार्ड क्रमांक 4 की बताई गई है जहां की निवासी एक महिला ने भाजपा नमामि नर्मदे के जिला सहसंयोजक एवं अध्यक्ष व्यापारी संघ तहसील मझौली गंगा प्रसाद गुप्ता निवासी नगर परिषद मझौली वार्ड क्रमांक 4 के ऊपर गन्दी नीयत से देखने व छेडख़ानी का आरोप लगाते हुए थाना में शिकायत दर्ज कराई है।

पीड़ित महिला ने शिकायत पत्र में लिखा है कि मैं नगर परिषद वार्ड क्रमांक 4 की निवासी हू और 18 सितम्बर 2023 को सुबह करीब 9 बजे अपने बाउंड्री के अंदर नहा रही थी तभी गंगा प्रसाद गुप्ता बाउंड्री के अंदर घुस आया और गलत नियत से लपट पड़ा महिला ने बताया कि इससे पहले भी कई बार भाजपा नेता नहाते हुए उसे गन्दी नीयत से झांकता था पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने धारा 452, 354, 354 (ग) का अपराध पाए जाने से आरोपी के विरुद्ध अपराध की धारा कायम कर विवेचना में लिया गया है।

इस घटना को लेकर कमलेश सिंह, जिलाध्यक्ष महिला कांग्रेस सीधी ने कहा कि भाजपाइयों के लिए यह कोई नई बात और यह पहली घटना नहीं है फिर भी चाहे जिस दल के हों महिलाओं के साथ इस तरह कृत्य निंदनीय है आरोपी के खिलाफ तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए।

 

तो वहीं भाजपा के जिला अध्यक्ष देव कुमार सिंह चौहान ने कहां की मुझे घटना की जानकारी नहीं है और अगर इस तरह से मृत किया गया है तो संगठन नियम के अनुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही करेगा।

पुलिस द्वारा आरोपी बनाए गए गंगा प्रसाद गुप्ता भाजपा नेता का कहना है कि मकान मालिक से इनका पुराना जमीनी विवाद चल रहा है उनके यहां नहीं होने पर देखरेख मैं करता हूं मकान के पिछले हिस्से में कद्दू लगा था उसे तोड़ने पर यह लोग गाली गलौज करने लगे वह महिला को थाने में ले जाकर फर्जी छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराए हैं जबकि उसे वक्त वहां महिला मौजूद ही नहीं थी।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.