MP NEWS : जेल बंदियों को राखी बाँधने की अनुमति जारी

0

खण्डवा । आगामी 19 अगस्त को ‘‘रक्षा बंधन‘‘ पर्व के अवसर पर जेलों में परिरूद्ध बंदियों की बहने जो अपने बंदी भाईयों को राखी बाँधने की इच्छुक हैं,उन्हें प्रत्यक्ष मुलाकात करने की अनुमति प्रदान की गई है।

जेल अधीक्षक ने बताया कि जिला जेल खण्डवा में परिरूध्द बंदियों को उनकी बहनों से प्रत्यक्ष मुलाकात करने दी जाएगी। बंदियों व जेल की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए राखी बांधने के दौरान राखी, रूमाल, मिठाई व नारियल जेल केंटीन से विक्रय किया जाएगा, जिसे बहनों द्वारा क्रय किया जाएगा। केंटीन से क्रय की हुई मिठाई व नारियल ही जेल के अंदर बंदियों को प्रदान किया जाएगा।

जेल अधीक्षक ने बताया कि जेल बंदियों से मुलाकात हेतु बहनों को शासन द्वारा निर्धारित छायाचित्र युक्त पहचान पत्र, जिसमें पता लिखा हो, आधार कार्ड, राशन कार्ड आदि लेकर आना आवश्यक है, जिसके अनुसार जानकारी एवं विवरण अंकित कर जेल व्यवस्था अनुसार मुलाकात करने दी जाएगी। उन्होंने बताया कि बंदियों से मुलाकात हेतु पंजीकरण सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक किया जायेगा, इस समय तक पंजीकृत बहनों को मुलाकात करने दी जाएगी। उन्होंने बताया कि मुलाकात पर बहनों के साथ केवल 5 वर्ष तक के बच्चों को ही जेल के अंदर प्रवेश दिया जाएगा। जेल में परिरूध्द बंदी भाई से केवल एक बार मुलाकात करने दी जाएगी, जिस हेतु समस्त बहने एक साथ मुलाकात के लिए पंजीकरण करवाकर मुलाकात करें। उन्होंने बताया कि मुलाकात पर आने वाली बहनें मोबाईल, पर्स एवं अन्य कीमती वस्तु साथ में लेकर न आये अथवा अपने साथ आए अन्य परिजनों को सुपूर्द करके ही आए।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.