सत्ता के मद में चूर BJP युवा नेता ने दुर्घटना में घायल बृद्ध को लात-घूसे से पीटा MP के अनूपपुर की घटना।

0

सत्ता के मद में चूर BJP युवा नेता ने दुर्घटना में घायल बृद्ध को लात-घूसे से पीटा MP के अनूपपुर की घटना।

विराट वसुंधरा
इन दिनों एक तरफ जहां मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सत्ताधारी दल भाजपा द्वारा फूंक फूंक कर कदम रखा जा रहा है और सभी कार्यकर्ताओं को आचरण सही रखने की नसीहत देकर भाजपा सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार करने सहित बूथ लेवल तक पार्टी से लोगों को जोड़ने का काम किया जा रहा है तो वही कुछ ऐसे अति उत्साहित भाजपा के नेता है जो सत्ता मद में चूर होकर इंसानियत भूल बैठे हैं इसी तरह की एक घटना मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले से सामने आई है जहां भाजपा युवा मोर्चा के नेता ने सड़क दुर्घटना में घायल एक बुजुर्ग की जमकर पिटाई की है।

 

घटना के बारे में जो जानकारी निकाल कर सामने आई है उसके अनुसार सड़क दुर्घटना में घायल बुजुर्ग से भाजपा युवा नेता ने कुछ पूछा और उसने जवाब नहीं दिया तो उसे बुजुर्ग को युवा नेता ने चप्पल व लात-घूसों से पीट डाला प्राप्त जानकारी के अनुसार सड़क दुर्घटना में बृद्ध के एक साथी की मौत हो गई थी और वह भी घायल हो गया था। मौके पर भीड़ जुटी थी जहां भाजयुमो नेता भी थे। मौजूद लोग दुर्घटना की वजह पूंछ रहे थे इसका जवाब घायल बुजुर्ग ने नहीं दिया चुपचाप बेसुध होकर बैठा था तभी भाजयुमो नेता ने आपा खो दिया और बुजुर्ग को पीटना शुरू कर दिया इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है घटना बीते रविवार की बताई जा रही है।

इस मामले में पुलिस द्वारा बताया गया कि राजेंद्र ग्राम थाना क्षेत्र के पिचरवाही निवासी बरनू सिंह (57) वर्ष,और भोमा सिंह (60) वर्ष रविवार को बाइक से अनूपपुर की तरफ आ रहे थे। दोनों जब ग्राम बैरी बांध और जमुड़ी के बीच पहुंचे, तभी अनूपपुर की तरफ से एक तेज रफ्तार पिकअप के चालक ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से भोमा सिंह की घटना स्थल पर मौत हो गई और बरनू सिंह घायल हो गया। घटना के बाद पिकअप चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया था, जिसे पुलिस ने अब पकड़ लिया है।

 

घटना स्थल पर भीड़ जुटी थी मृतक के साथ बरनू सिंह घटनास्थल पर बेसुध होकर बैठा हुआ था। तभी जमुड़ी निवासी भाजयुमो ग्रामीण मंडल अध्यक्ष जय गणेश दीक्षित वहां पहुंचा और बरनू सिंह से दुर्घटना का कारण पूछने लगा। जब घायल बुजुर्ग कोई जवाब नहीं दे पाया तो वह आपा खो बैठा और बरनू सिंह की लात-घूसों और चप्पल से पिटाई कर दी। और वहां मौजूद लोग तमाशबीन बनकर वीडियो बनाते रहे। पुलिस द्वारा आरोपी भाजपा युवा नेता की तलाश की जा रही है तो वहीं कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने घटना की निंदा करते हुए आरोपी नेता के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की है।

 

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.