satna news : बाघ के हमले में घायल युवक का इलाज
बाघ के हमले में घायल युवक का इलाज जारी है
सतना, मध्य प्रदेश के सतना जिले के मझावां वन क्षेत्र के जंगलों में बाघ के हमले में एक युवक घायल हो गया, जिसका रीवा के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है.
वन विभाग के मुताबिक, सोमवार शाम मझगवां वन क्षेत्र के गढ़ी घाटी के जंगल में हुई घटना में विवेश मवासी नाम का युवक घायल हो गया. गंभीर रूप से घायल विवेश को पहले सतना के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन जब उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ तो उसे रीवा मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया.