Shahdol News : फसल में मवेशी छोड़ने के विवाद में महिला पर धारदार हथियार से हमला, महिला की मौत

0

Shahdol News : शहडोल जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के आखेतपुर गांव में फसल में मवेशी छोड़ने के विवाद में एक महिला पर धारदार हथियार से हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया गया। इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। घटना के बाद से आरोपी फरार है।

बताया गया कि रविवार की रात दो पक्षों में विवाद हो गया, जिसमें महिला पर धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। इलाज के दौरान महिला की बीती रात अस्पताल में मौत हो गई। थाना प्रभारी अरुण पांडे ने बताया कि घटना में महिला जुलेखा बानो और उसके पति बकरीद खान की मौत हो गयी। आरोपी साबिर खान ने अपने मवेशियों को मृतक के खेत में छोड़ दिया था, जिसके कारण मवेशियों ने महिला के खेत में लगी फसल को नष्ट कर दिया।

इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया और आरोपी साबिर ने महिला जुलेखा पर धारदार हथियार से हमला करना शुरू कर दिया। बचाव में आए महिला के पति और बेटे को भी मामूली चोटें आईं। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मृत जुलेखा को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया, लेकिन महिला की गंभीर हालत को देखते हुए ब्यौहारी सिविल अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे शहडोल रेफर कर दिया। उपचार के दौरान बीती रात महिला की मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक, जिन जमीनों पर उनकी खेती की गई है, वह सरकारी जमीन है और आरोपी और मृतक कई वर्षों से सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर रहे हैं। गांव में सरकारी जमीन के मालिकाना हक को लेकर कई बार विवाद हो चुका है। ट्रेजरी अधिकारी इस मामले को लगातार नजरअंदाज कर रहे हैं। राज्य की ज़मीनों पर अवैध कब्ज़ा दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। लोगों का आरोप है कि हल्का पटवारी की मिलीभगत से लोग सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर निर्माण कार्य कर रहे हैं।

थाना प्रभारी अरुण पांडे ने बताया कि चराने के विवाद में महिला पर हमला किया गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। पीएम कराया जा रहा है। आरोपी फरार है।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.