Maihar news, विवाद के चलते भाई का घर गिराने भाई ने घर के बगल में खोद गड्ढा गिर गया मकान।
ब्यूरो रिपोर्ट
Maihar news, विवाद के चलते भाई का घर गिराने भाई ने घर के बगल में खोद गड्ढा गिर गया मकान।
खरमसेडा सूखू टोला में गया शर्मा का मकान गिरा*
सगे भाई ने दीवार के पीछे खोद दिया था गड्ढा।
डॉ राजकुमार गौतम
मैहर। अमरपाटन तहसील के ग्राम पंचायत खरमसेडा सूखू टोला में तीरथ प्रसाद शर्मा मनोज कुमार शर्मा सुनील कुमार शर्मा उर्फ गुड्डू ने तहसीलदार अमरपाटन के स्थगन आदेश के बावजूद भी दीवाल के बगल से गड्ढा पीलर खोद कर अवैध निर्माण करना चाहते हैं जब निमार्ण कार्य नहीं हो पाया तो दीवाल के बगल में खोदा हुआ गड्ढा में ट्यूबवेल से पानी भर दिया गया, जिससे गया प्रसाद शर्मा का मकान धराशाही हो गया ।गयाप्रसाद शर्मा की गृहस्ती का सामान सब दब गया, मौके पर ग्राम पंचायत के सरपंच ने घटनास्थल पहुंच कर देखा और पंचनामा बनाया गया, इस बीच गांव के आम नागरिक भी उपस्थित रहे ।
गया प्रसाद शर्मा ने बताया कि आरोपी के द्वारा लाइसेंसी बंदूक मनोज कुमार शर्मा के पास है जिससे आए दिन बंदूक दिखाकर जान से मारने की धमकी देता है ।गया प्रसाद शर्मा के द्वारा बताया गया कि थाना अमरपाटन में कई बार रिपोर्ट किया है लेकिन कार्यवाही नहीं की जाती है।21 अगस्त को थाना अमरपाटन में रिपोर्ट दर्ज करने गए थे लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई।