Shahdol news, कर्मनिष्ठा फाउंडेशन एवं लीनेस क्लब शहडोल डायमंड के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हुई ऐतिहासिक रैली।
शहडोल । महिलाओं के साथ देश भर के विभिन्न क्षेत्रों मे हो रहे अत्याचार बर्बरता अनैतिक कृत्य, दुष्कर्म जैसी घटनाओं के विरोध में कर्मनिष्ठा फाउंडेशन एवं लीनेस क्लब शहडोल डायमंड के संयुक्त तत्वाधान में ऐतिहासिक रैली निकाल कर इन दर्दनाक अमानवीय घटनाओं में दिवंगत बेटियों महिलाओं को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई और नारी वर्ग की अस्मिता आत्मरक्षा के लिए मूक रैली निकली गई इस रैली में भारी संख्या में महिलाएं शामिल हुईं इसके लिए पहले से ही आह्वान किया गया था और व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से हजारों की संख्या में महिलाओं को जोड़ा गया था इस इस रैली में शहडोल की 45 संस्थाओं ने सहयोग किया।
रैली प्रारंभ होने से पहले सभी संगठन प्रमुखों के द्वारा कलेक्टर शहडोल को प्रधानमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा गया और ज्ञापन का वाचन डॉ. प्रियंका त्रिपाठी के द्वारा किया गया। सौंपे गए ज्ञापन में शासन से यह माॅंग की गई कि देश के विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं और बालिकाओं के साथ जो अनैतिक कृत्य और बर्बरता हो रही है इसके बाद निर्ममता से उनकी हत्या भी कर दी गई है ऐसे अपराधियों को त्वरित सज़ा का प्रावधान देने का कानून बनाया जाए महिलाओं ने कहा की लचर कानून व्यवस्था के कारण इस तरह से दुष्कर्म और हत्या करने की हिम्मत अपराधी कर पा रहे हैं।
शहडोल जिले के इतिहास में पहली बार इतनी नारी शक्तियां सड़क पर उतरीं कि देखते बन रहा था भारी संख्या में महिलाओं को एकत्रित करने एवं रैली आयोजित करने में सबसे पहले
कर्मनिष्ठा फाउंडेशन की संस्थापक अध्यक्ष समाजसेविका /साहित्यकार डॉ. प्रियंका त्रिपाठी एवं समाजसेविका रिंकी दुबे ने किया इसके साथ ही साथ ही कार्यकारी अध्यक्ष नुपुर चपरा, सचिव सोनिया शाकिर, समन्वयक मनीषा चौबे, लीनेस क्लब शहडोल डायमंड की चार्टर अध्यक्ष श्वेतांजली पाठक, सचिव मेघा गुप्ता, कोषाध्यक्ष अंजलि उदानिया ने भी महिलाओं को एकत्रित करने में बड़ी भूमिका निभाई इस आक्रोश रैली में शहडोल जिले की 45 महिला संगठनों ने भाग लिया।