Maihar news, जिला पुलिस अधीक्षक ने ली अपराध समीक्षा बैठक दिया आवश्यक दिशा निर्देश।
Maihar news, जिला पुलिस अधीक्षक ने ली अपराध समीक्षा बैठक दिया आवश्यक दिशा निर्देश।
डॉ.राजकुमार गौतम
मैहर । पुलिस अधीक्षक मैहर सुधीर अग्रवाल द्वारा कार्यालय में अपराध समीक्षा बैठक आयोजित की गई,बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार वैश्य ,नगर पुलिस अधीक्षक राजीव पाठक ,एसडीओपी अमरपाटन शिवकुमार सिंह समेत अधिकारियों की उपस्थिति रही। बैठक में जन सामान्य की लंबित शिकायतों की स्थिति एवं फरियादी को न्याय दिलाने तथा शिकायतों का वैधानिक निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया । इसके साथ ही पूर्व वर्षों के लंबित अपराधों पर वैधानिक कार्यवाही कर अपराधों के निराकरण,
एस0सी0एस0टी0 एक्ट एवं पाक्सो एक्ट के अपराधों के समय पर निराकरण , समन्स/वारंट की शत प्रतिशत तामीली एवं अदम तामील होने की स्थिति में स्पष्ट कारण सहित पालन प्रतिवेदन भेजने,सी.एम. हेल्पलाइन की शिकायतों पर प्रतिदिन आवश्यक कार्यवाही करने एवं थाना प्रभारी द्वारा शिकायतों का निराकरण न होने पर अनुविभागीय अधिकारियों द्वारा विधिवत कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।